ग्राम गुन्दीसर में रविवार शाम बुजुर्ग की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने जा रहे ग्रामीणों पर श्मशान के पास अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले में सौ से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। यहां तक कि शव को राह में छोड़कर ही लोग अपने बचाव के लिए भाग छूटे। किसी ने खेतों में छिपकर तो किसी ने कपड़े से ढ़ापकर खुद को बचाने की कोशश की।
सरपंच प्रतिनिधि पूनाराम भाम्बूं व बिरमाराम बिन्दा ने डेगाना राजकीय अस्पताल में घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डेगाना 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मधुमक्खियो के हमले में सौ से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए। 40 करीब घायलों के सामान्य होने पर इंजेक्शन लगाकर टेबलेट दी।
इसी प्रकार 60 गंभीर घायलों को डेगाना राजकीय सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. मेहराम महिया सहित अन्य चिकित्सकों व स्टॉफ ने तुरंत मौके पर ही उपचार शुरू किया। देर शाम तक कई गंभीर घायलो का उपचार जारी था। उधर, बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Hindi News / Jaipur / ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, 100 से ज्यादा घायल