सावधान! कोटावासियों छत पर टहलने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, कहीं आप तो नहीं उनके निशाने पर
वार्डन के मुताबिक, हरियाणा निवासी 12 कक्षा की छात्रा नीरज कुमारी (17) राजीव गांधी नगर स्थित प्रज्ञा गल्र्स होस्टल में दो साल से रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारी झाडू लगाने आई थी, लेकिन कमरा बंद देख वह चली गई। शुक्रवार देर शाम को जब अन्य छात्राओं ने नीरज के कमरे में खटकाया और दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने खिड़की तोड़कर देखा तो नीरज पंखे पर फंदा लगाकर लटकी हुई थी। सूचना पर सीआई नीरज गुप्ता व एएसआई अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
बाइक लेकर घर से बाजार के लिए निकला युवक की बीच बाजार में कटी गर्दन, खून बहता देख ठहर गया कोटा का ट्रैफिक
वार्डन ने बताया कि नीरज का 11 जनवरी को घर जाने वाली थी। इधर हॉस्टल संचालक नवनीत काबरा का कहना है कि शुक्रवार सुबह सहेलियों ने नीरज को नाश्ते पर देखा था। एएसआई अवधेश कुमार ने बताया कि कमरे में फिलहाल कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना कर दी है।
साहब, रूम हीटर चलाकर रजाइयों में दुबके, बच्चे सर्द हवाओं के बीच स्कूल पहुंचे
शनिवार तक कोटा पहुंच जाएंगे। खुदकुशी का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि गत वर्ष राजीव गांधी नगर क्षेत्र के एक हॉस्टल में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी, जिसका पता तीन दिन बाद चला था।