उत्तरप्रदेश के रामपुरा जिले के मिलख निवासी मंजोत छाबड़ा (18) ने देर रात हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली। मंजोत रोड नम्बर एक पर बसंती रेजीडेंसी में चौथी मंजिल पर किराये से रहता था। गुरुवार सुबह मंजोत के पिता ने रेजीडेंसी के केयर टेकर को फोन कर कहा कि उनका पुत्र काफी देर से फोन नहीं उठा रहा। उसके कमरे में जाकर देखो। इस पर रेजीडेंसी का वार्डन मुकेश सहित अन्य उसके कमरे तक गए और दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला। वहीं रेजीडेंसी में रहने वाले उसके दोस्त ने कोचिंग जाकर बताया कि मंजोत दरवाजा नहीं खोल रहा तो तत्काल कोचिंग संस्थान से भी दो-तीन जने रेजीडेंसी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो मंजोत संदिग्ध हालात मेंं मृत मिला।
मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं…
सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। दोस्तों व परिजनों को परेशान नहीं किया जाए और लिखा को पापा हैप्पी बर्थडे। उसने सुसाइड नोट दीवार पर चिपकाया था।
दोस्त के साथ ऑनलाइन फूड मंगवाने वाला था
रेजीडेंसी में ही रहने वाले मंजोत छाबड़ा के दोस्त ने बताया कि रात को उसकी और मंजोत की बात हुई थी। उसने मंजोत को कहा था कि कमरे में आना हम ऑनलाइन पाव भाजी ऑर्डर करेंगे। मंजोत रात 11 बजे करीब दोस्त के पास गया था, लेकिन समय अधिक होने के कारण खाना मंगवाना कैंसिल कर दिया। मंजोत दोस्त के कमरे के दरवाजे से ही वापस लौट गया।
मजाक में बोलता था
मंजोत के साथ कोचिंग जाने वाली दो छात्राओं ने बताया कि उसके व्यवहार से कभी लगा ही नहीं कि वह ऐसा कर लेगा। वो हंसी-मजाक भी करता था। हां लेकिन छात्रों के सुसाइड की बात कभी छिड़ती तो मजाक में बोलता था कि अबकी बार मैं जाऊंगा। उसका सबसे दोस्ताना व्यवहार था।