फर्राटे भरने से रोकने पर बोला किशोर, किसी के ठुक जाएगी तो भर दूंगा पैसे
निजी स्कूल संचालक दयानंद ने महापौर से यहां तक कह दिया कि ऐसा आदेश निकाल दो, सभी निजी विद्यालय संचालक फांसी लगा ले…, क्या अंधा प्रशासन व क्या अंधी सरकार है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि सफाई शुल्क वसूली से बच्चों पर दोहरी मार पड़ेगी।एक हादसे ने छीना तीन बच्चों के सिर से मजदूर पिता का साया, पत्नी के नहीं थम रहे आंसू
यह संचालक रहे मौजूद प्रदर्शन के समय स्कूल संचालक कुलदीप माथुर, विशाल केजरीवाल, संजय विजय, जमनाशंकर, उपेन्द्र कुमार, पंकज महेन्द्र, अशफाक मलिक, प्रतीक अग्रवाल, अजहर मिर्जा, धर्मेन्द्र दीक्षित, देवेन्द्र आचार्य, जय कुमार चंचलानी, मुकुट कुशवाह, रतनेश सुमन, मदन मोहन सिंह, दिलीप शर्मा, मोहन सैनी समेत बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद रहे।अब ग्रामीणों की पीर हरेंगे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी
यह था मामला राजस्व समिति की सोमवार को हुई बैठक में 250 से अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले निजी स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों से प्रति छात्र एक हजार रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से सफाई शुल्क वसूल करने का निर्णय हुआ था। उप महापौर व राजस्व समिति के अध्यक्ष की आपत्ति के बाद यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया था।
महापौर महेश विजय का कहना है कि निजी स्कूलों और कॉलेजों पर सफाई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस बारे में आयुक्त से भी बात हो गई है। अब केवल कोचिंग संस्थानों से ही प्रत्येक विद्यार्थी एक हजार रुपए की राशि वसूल की जाएगी। इस मसले पर बोर्ड की बैठक में चर्चा करेंगे।