ठहरो कोटावासियों… यहां चलने से पहले कर लीजिए कमर सीधी नहीं तो जवानी में सीधे खड़े रहना भी हो जाएगा मुश्किल
बिहार से मेडिकल की कोचिंग करने कोटा आए छात्र विकास कुमार ने बताया कि वह छत पर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान तेजी से मांझा उसकी गर्दन पर चला तो उसने हाथ से उसे हटाया, लेकिन चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसकी तीन अंगुलियां कट गई। अंगुलियों में अधिक चोट आने से तेजी से खून बहने लगा। वह तत्काल एमबीएस चिकित्सालय आया जहां उसकी अंगुलियों में टांके लगाए गए। विकास ने बताया कि यदि वह हाथ को आगे नहीं करता तो चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन में कट लग सकता था।
सावधान! आप सिटी बस में सफर करते हैं तो चेक कर लिजिए अपना टिकट कहीं फर्जी तो नहीं, 6 करोड़ के बंट चुके अब तक
प्रतिबंध लगाया था
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष प्रशासन ने शहर में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिस कारण कई दुर्घटनाएं होने से बच गई थी, लेकिन इस समय शहर में चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। प्रशासन को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।