सातवें आसमां में पहुंचने को मोदी और योगी में होगी जंग, कतरेंगे एक-दूसरे के पर
वन्यजीव प्रेमी तीन-तीन चित्र इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर सकेंगे। उप वन संरक्षक टी. मोहन राज ने बताया कि पर्यावरण और पक्षी प्रेमियों के लिए यह पक्षियों की समृद्ध रंग-बिरंगी दुनिया को बारीकी से समझने के लिए अच्छा अवसर होगा। हाड़ौती में विदेशों से आने वाले पक्षियों के छाया चित्र भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे।
कुछ शर्माए तो कुछ बिंदास होकर बोले, किसी कि सुंदर-सुशील, तो किसी कि समझदार-सुलझे साथी की है चाहत
बोनसाई ट्री प्रदर्शनी भी फरवरी में कोटा बोनसाई एसोसिएशन की ओर से बोनसाई पौधों की वार्षिक प्रदर्शनी इस बार फ रवरी में आयोजित की जाएगी। संस्था अध्यक्ष रमेश माथुर ने बताया कि बोनसाई पौधे विकसित करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को संस्था की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।