scriptपुलिस को चुनौती : दो सिरफिरों ने बाइक लूटी, रुपए छीने, दो को चाकू मारे, बेखौफ बदमाशों ने चार वारदातों को दिया अंजाम | Challenge to police: miscreants carried out four incidents | Patrika News
कोटा

पुलिस को चुनौती : दो सिरफिरों ने बाइक लूटी, रुपए छीने, दो को चाकू मारे, बेखौफ बदमाशों ने चार वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस ने शहरभर में की नाकाबंदी, देर रात तक जगह-जगह वाहनों की जांच-पड़ताल

कोटाJul 18, 2022 / 01:09 pm

dhirendra tanwar

पुलिस को चुनौती : दो सिरफिरों ने बाइक लूटी, रुपए छीने, दो को चाकू मारे, बेखौफ बदमाशों ने चार वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस को चुनौती : दो सिरफिरों ने बाइक लूटी, रुपए छीने, दो को चाकू मारे, बेखौफ बदमाशों ने चार वारदातों को दिया अंजाम

कोटा. बाइक सवार दो सिरफिरों ने रविवार को शहर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए महावीर नगर व दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में चार वारदातों को अंजाम दिया। दोनों बदमाशों ने पहले एक पेट्रेाल पम्प से बाइक को लूटा। फिर इसी बाइक से एक सब्जी विक्रेता को चाकू दिखाकर रुपए छीन लिए। आगे बढ़े और सब्जी विक्रेता को चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाश यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक कंपनी के डिलीवरी मैन को चाकू मारे और फरार हो गए। एक के बाद एक वारदात होने से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने दोपहर से लेकर देर रात तक बदमाशों को दबोचने के लिए पूरे शहरभर में नाकाबंदी कर दी।
पेट्रोल पम्प पर चाकू दिखाकर बाइक लूटी

महावीर नगर थानाधिकारी घनश्याम के अनुसार दो बदमाश एक बाइक से सुबह 7 बजे करीब महावीर नगर के पेट्रोल पम्प पर पहुंचे। यहां बाइक चालक दूर खड़ा हो गया, जबकि पीछे बैठा बदमाश पेट्रोल पम्प तक गया। सेल्समैन लालचंन्द नागर बाथरूम गया था। इस पर बदमाश ने बाथरूम तक जाकर लालचंद को धमकाया। उसे चाकू दिखाकर बाइक की चाबी ली और बाइक ले गया। इसके बाद दोनों बदमाश अलग-अलग बाइक से वहां से फरार हो गए। बाद में बदमाशों ने उनकी बाइक कहीं रख दी और लूट की बाइक वारदात करने निकले।
इसके बाद महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर-6 में सुबह साढ़े 9 बजे दोनों बाइक सवार बदमाश सब्जी बेचने वाले रोजड़ी निवासी रामलाल जाटव (60) से रुपए छीन ले गए। रामलाल सेक्टर छह में सैन चक्की वाले की गली में था। तभी दोनों बदमाश आए और उससे रुपए मांगे। नहीं देने पर उसे थप्पड़ मारे तथा चाकू दिखाकर उसका पर्स निकलवा लिया। पर्स में 260 रुपए थे। बदमाशों ने रुपए छीन लिए और फरार हो गए। जाते-जाते धमकी दे गए कि मंडी आना देख लेंगे तुझे।
सब्जी वाले पर हमला

दादाबाड़ी थाना क्षेत्र की चित्रगुप्त कॉलोनी में सुबह संतोषी नगर निवासी रामकल्याण ठेले पर सब्जी बेच रहा था। बाइक सवार दोनों बदमाश यहां पहुंचे और रामकल्याण को भी चाकू दिखाकर डराया-घमकाया। उससे भी रुपए मांगे, नहीं देने पर कूल्हे व जांघ पर चाकू मारकर भाग गए।
डिलीवरी मैन को चाकू मारा

दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक कोचिंग संस्थान के बाहर दोनों बदमाशों ने एक ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनी के डिलीवरी मैन स्टेशन निवासी राजकुमार को रोककर रुपए मांगे, नहीं देने पर पेट में चाकू मारकर भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुए दोनों बदमाश

दोनों बदमाशों के फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गए। बाइक सवार बदमाश जिंस पेंट और शर्ट में नजर आ रहे हैं। बाइक चालने वाले बदमाश के दाढ़ी-मूंछे हैं तथा पीछे बैठे बदमाश के बाल बढ़े हैं। वह चप्पल पहनकर बैठा नजर आ रहा है।
पुलिस सड़क पर उतरी, नाकाबंदी करवाई
जानकारी लगते ही पुलिस सतर्क हो गई। शहर एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश के बाद पूरी जिला पुलिस सड़कों पर उतर गई। शहरभर में हर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई, जो रात तक जारी रही। उधर नाकाबंदी देख वाहन चालक ठिठक गए। नाकाबंदी की शहर में चर्चा होती रही।
ऐसे करते गए वारदात

7 बजे : महावीर नगर स्थित पेट्रोल पम्प से बाइक लूटी

9.15 बजे : महावीर नगर सेक्टर-4 में सब्जी विक्रेता से रुपए छीने

9.30 बजे : चित्रगुप्त कॉलोनी में सब्जी विकेता को चाकू मारे
12.30 बजे : शास्त्री नगर में डिलीवरी मैन को चाकू मारे

Hindi News / Kota / पुलिस को चुनौती : दो सिरफिरों ने बाइक लूटी, रुपए छीने, दो को चाकू मारे, बेखौफ बदमाशों ने चार वारदातों को दिया अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो