scriptपूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज | case file against bhawani singh rajawat | Patrika News
कोटा

पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूर्व विधायक ने गत 20 अप्रेल को वीडियो जारी किया था

कोटाApr 27, 2020 / 01:26 am

Deepak Sharma

rajawat.jpg
कोटा. विवादित बयान देने पर पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत के खिलाफ विज्ञाननगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पूर्व विधायक ने गत 20 अप्रेल को वीडियो जारी किया था। जिसमें कुछ लोगों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें
टापरी में गूंजी किलकारी, टूटा कॉलोनी का सन्नाटा


थानाधिकारी विज्ञान नगर अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि छत्रपुरा तालाब निवासी मेहताब अली ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर और विधायक के वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के साथ-साथ भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच विज्ञान नगर थानाधिकारी कर रहे हैं।

तम्बाकू उत्पाद बेचते एक गिरफ्तार

कोटा. गुटखा एवं सिगरेट आदि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचते हुए रविवार को पुलिस ने एक दुकानदार को धर दबोचा। सीआई महावीर नगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर केशवपुरा चौराहे के पास 51 वर्षीय दुकानदार को धुम्रपान और तंबाकू आदि बेचते हुए गिरफ्तार किया।

Hindi News / Kota / पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो