Boat Sunk in Chambal: चम्बल में जलकुम्भी की सफाई के दौरान नाव डूबी, आरएसी के जवान बाल-बाल बचे बूंदी जिले के बरूंधन निवासी गणेश दाधीच ने बताया कि शनिवार शाम को उनका बेटा राजेन्द्र दाधीच पत्नी ब्रजेश व बेटी रिदिमा के साथ कोटा में चिकित्सक को दिखाने गए थे। वापस लौटते समय रात करीब 9.30 बजे कुन्हाडी बूंदी रोड पर नहर के पास पीछे से एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में राजेन्द्र, ब्रजेश व रिद्दिमा गम्भीर घायल हो गए।
Stolen Bike Recovered: शातिर बदमाश से चोरी की 9 बाइक बरामद उन्होंने बताया कि कार चालक टक्कर मारने के बाद कार को घुमाकर कोटा की तरफ ले गया, लेकिन उसे कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प के पास पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में बेटे,बहू के सिर, हाथ व पैरों में गम्भीर चोटें आई है। बहू के पैर का ऑपरेशन हुआ है।
ACB Trap Action: आबकारी निरीक्षक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तारकोटा में गुमानपुरा थाना पुलिस ने रविवार को स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान कोटड़ी में बंजारा कॉलोनी आदर्श नगर मराठा बस्ती निवासी संतोष उर्फ शातिया मराठा (35) को संदिग्ध खड़ा देख डिटेन कर तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से थैली में 10 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।