scriptमंडी में बंपर आवक, लहसुन 1000 तेज, चना-सोयाबीन रहा मंदा, जानें मंडी भाव | Bumper Arrival In Kota Mandi Gram And Soybean Sluggish Check Today Market Price | Patrika News
कोटा

मंडी में बंपर आवक, लहसुन 1000 तेज, चना-सोयाबीन रहा मंदा, जानें मंडी भाव

Mandi Price: लहसुन के भाव 7000 से 31000 रुपए प्रति क्विंटल रहे। लहसुन की आवक लगभग 5000 कट्टे की रही। लहसुन 1000 तेज रहा। किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही।

कोटाOct 09, 2024 / 11:54 am

Akshita Deora

Kota Mandi News: भामाशाहमंडी में मंगलवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 1 लाख 10 हजार कट्टे की रही। चना 50, सोयाबीन 50 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। लहसुन के भाव 7000 से 31000 रुपए प्रति क्विंटल रहे। लहसुन की आवक लगभग 5000 कट्टे की रही। लहसुन 1000 तेज रहा। किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही।
भाव: गेहूं 2700 से 2850, धान सुगन्धा पुराना 1600 से 2405, धान (1509 ) नया 2200 से 2850, धान पुराना(1718) 2300 से 3000, धान पूसा पुराना 2300 से 2801, सोयाबीन नया 3800 से 4500, सोयाबीन पुराना 3500 से 4350, सरसों 6000 से 6600, अलसी 5500 से 6150, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2150, मक्का पुरानी 2000 से 2200, नई 1500 से 2100, जौ नया 1900 से 2150, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4700 से 5600, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5700 से 6300, धनिया ईगल 6150 से 6600, रंगदार 6500 से 7500, मूंग नया 6500 से 8000, उड़द नया 4500 से 8200, उड़द पुराना 6000 से 8000, चना देशी 6500 से 7000, चना मौसमी 6500 से 7000, चना पेप्सी 6500 से 7050 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: दिवाली से पहले राजस्थान की जनता को मिल गया बड़ा तोहफा

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन): सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2270, चंबल 2210, सदाबहार 2140, लोकल रिफाइंड 2070, सोयुग गोल्ड 2130, दीप ज्योति 2160, सरसों स्वास्तिक 2550, अलसी 2350, मूंगफली : ट्रक 2940, स्वास्तिक निवाई 2560, कोटा स्वास्तिक 2530, सोना सिक्का 2740 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1980, अशोका 1980 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4140 से 4170 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 7850, कोटा फ्रेश 7740, पारस 8080, नोवा 7700, अमूल 8650, सरस 8400, मधुसूदन 8540 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 8000-9000, मूंग दाल 8800-9300, मूंग मोगर 9500-10100, उड़द दाल 10000-10500, उड़द मोगर 11000-12000, तुअर दाल 14000-16000, चना दाल 9000-9200, मसूर दाल 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

चांदी व सोने के भाव में रही गिरावट

कोटा. सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी व जेवराती सोने के भाव में गिरावट रही। चांदी के भाव 1000 रुपए गिरकर 92000 प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव 200 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 78000 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 78400 रहा।
यह भी पढ़ें

Mandi News: ‘पीले सोने’ से अटी मंडियां, MSP पर खरीद की गाइड लाइन भी तय, जानें मंडी भाव

गोल्ड कैरेट भाव

गोल्ड (24 k): 77800,

गोल्ड (22 k) : 72037,

गोल्ड (20 k) : 67652,

गोल्ड (18 k) : 62240,

गोल्ड (14 k) : 54789

Hindi News / Kota / मंडी में बंपर आवक, लहसुन 1000 तेज, चना-सोयाबीन रहा मंदा, जानें मंडी भाव

ट्रेंडिंग वीडियो