scriptसावन के आखिरी सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों ने लिया महा संकल्प, करेंगे चीन के उत्पादों का बहिष्कार | boycott Chinese rakhi and other product on rakshabandan | Patrika News
कोटा

सावन के आखिरी सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों ने लिया महा संकल्प, करेंगे चीन के उत्पादों का बहिष्कार

कोटा. सावन के आखिरी सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों ने महा संकल्प लिया। माला रोड िस्थत नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वक्ताओं ने कहा कि चीन भारत से द्वेषता रखता है। चीन ने भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर पर भी उसने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है। राष्ट्रहित में चीन के उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करें। रक्षाबंधन पर्व भी चीन की बनी राखियों की खरीद नहीं करने की बात कही।

कोटाAug 28, 2023 / 08:38 pm

Deepak Sharma

rakhi.jpg

कोटा. सावन के आखिरी सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों ने महा संकल्प लिया। माला रोड िस्थत नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वक्ताओं ने कहा कि चीन भारत से द्वेषता रखता है। चीन ने भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर पर भी उसने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है। राष्ट्रहित में चीन के उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करें। रक्षाबंधन पर्व भी चीन की बनी राखियों की खरीद नहीं करने की बात कही।

माला रोड िस्थत नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच चित्तौड़ प्रान्त की ओर से भोलेनाथ के समक्ष कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए सहभागिता का संकल्प लिया गया। चीन निर्मित राखियों का बहिष्कार करने की शपथ दिलवाई गई। प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि चीन हमारा शत्रु राष्ट्र है। चीन ने भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर पर भी उसने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है। राष्ट्रहित में हम चीन की बनी हुई राखियों का पूर्ण बहिष्कार करें। इस दौरान मंच पदाधिकारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, बृजेश शर्मा, पुरुषोत्तम दाधीच, हरिचरण सारस्वत, पदमचंद जैन समेत अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Kota / सावन के आखिरी सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों ने लिया महा संकल्प, करेंगे चीन के उत्पादों का बहिष्कार

ट्रेंडिंग वीडियो