एक ऐसे ही अन्य वीडियो में दिलावर गंदगी फैलाने पर लोगों को डराते-धमकाते दिख रहे हैं। लोगों ने कचरा गाड़ी नहीं आने की शिकायत की तो विधायक उन पर भड़क उठे और कहने लगे कचरा उठाने के लिए गाड़ी नहीं आएगी, कचरा किसी के भी मुंह में फेंक दो…, नहीं तो पड़ौसी के घर में ही डाल दो।
बड़ी खबर: सीएमएचओ की सर्विस बुक में छिपे गहरे राज, कोटा से जयपुर तक खौज रहा चिकित्सा विभाग
सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें छेड़छाड़ की गई है। वीडियो को बीच-बीच में से कट करके सोशल मीडिया पर डाला गया है। मैंने यह प्रार्थना की है कि जो लोग पॉलीथिन का उपयोग नहीं करते हैं, गंदगी नहीं फैलाते हैं, भगवान उनके घर में सुख-समृद्धि और अन्न से उनका भंडार भरा रहे। इसके विपरीत प्लास्टिक जलाने व गंदगी फैलाने वालो का बुरा हो, नुकसान हो, यह मैंने कहा है। रामगंजमंडी में सफाई अभियान शुरू किया है जो कुछ समाजकंटकों को हजम नहीं हो रहा। इसलिए, वीडियो को आधा-अधूरा कट करके वायरल कर रहे हैं।मदन दिलावर, विधायक रामगंजमंडी