संभागीय आयुक्त व आईजी ने पत्रकारों से रूबरू होकर यात्रा कोटा संभाग में शांतिपूर्वक निकले, इसकी तैयारियों के बारे में बताया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति को व्यवधान पैदा नहीं करने देंगे। समाजकंटकों से सख्ती से निपटा जाएगा। अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। आईजी ने कहा कि यात्रा के दौरान तीन हजार पुलिस कर्मियों का जाप्ता लगाया जाएगा। बैठक में कोटा कलक्टर ओपी बुनकर, शहर एसपी केसरसिंह शेखावत, ग्रामीण एसपी कावेन्द्रसिंह सागर के अलावा बूंदी के जिला कलक्टर, एसपी और झालावाड़ के एडीएम और एएसपी मौजूद रहे।
बैंसला ने दी थी धमकी
गौरतलब है कि राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजयसिंह बैंसला ने गुरुवार को कोटा में पत्रकार वार्ता ने कहा था कि गुर्जर आरक्षण के संबंध में 2019 में राज्य सरकार से हुए समझौते को शीघ्र लागू नहीं किया तो भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देने की चेतावनी दी थी।