scriptMandi News: लहसुन मंदा, 250000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें मंडी भाव | Bhamashah Mandi Price Today Garlic Price Fall 250000 Bags Agricultural Commodities Arrival Check Today Kota Bullion Market | Patrika News
कोटा

Mandi News: लहसुन मंदा, 250000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें मंडी भाव

Today Mandi News: धान 50 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। लहसुन 7000 से 32500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 8000 कट्टे की रही। किराना बाजार में खाद्य पदार्थों के भाव स्थिर रहे।

कोटाNov 19, 2024 / 01:03 pm

Akshita Deora

Kota Mandi News: भामाशाहमंडी में सोमवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक 250000 कट्टे की रही। गेहूं 20, सोयाबीन 50 रुपए, सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा। धान 50 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। लहसुन 7000 से 32500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 8000 कट्टे की रही। किराना बाजार में खाद्य पदार्थों के भाव स्थिर रहे।
भाव : गेहूं 2800 से 2901, धान सुगन्धान 2000 से 2650, धान (1509) 2600 से 2911, धान(1718) 2500 से 3471, धान (1847 ) 2300 से 2800, धान पूसा नया 2400 से 2751, सोयाबीन नया 3800 से 4491, सरसों 5500 से 6350, अलसी 5500 से 5850, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2400, मक्का नई 2150 से 2600, जौ 1900 से 2150, तिल्ली 11000 से 13500, मैथी 4700 से 5400, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया बादामी 5700 से 6500, धनिया ईगल 6350 से 6800, रंगदार 6500 से 7801, मूंग नया 6500 से 7500, उड़द नया 4500 से 7300, चना देशी 5500 से 6500, चना मौसमी 5500 से 6500, चना पेप्सी 6000 से 6600 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: किसानों की बल्ले-बल्ले, फसल की बपंर पैदावार की स्टोरेज के लिए इस योजना से मिलेगा फायदा

खाद्य तेल भाव : ((15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2385, चंबल 2360, सदाबहार 2260, लोकल रिफाइंड 2180, सोयुग गोल्ड 2250, दीप ज्योति 2280, सरसों स्वास्तिक 2460, अलसी 2270। मूंगफली : ट्रक 2920, स्वास्तिक निवाई 2530, कोटा स्वास्तिक 2490, सोना सिक्का 2760 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी : स्कूटर 2025, अशोका 2025 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4000 से 4030 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 8100, कोटा फ्रेश 8000, पारस 8040, नोवा 8200, अमूल 8550, सरस 8450, मधुसूदन 8580 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल : बासमती चावल 8000-9000, मूंग दाल 8800-9300, मूंग मोगर 9500-10100, उड़द दाल 10000- 10500, उड़द मोगर 11000-12000, तुअर दाल 14000-16000, चना दाल 8400-8600, मसूर दाल 7000-7300 रुपए क्विंटल रहे।

कोटा सर्राफा : चांदी व सोने में तेजी

कोटा. सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी व जेवराती सोने के भावों में तेजी रही। चांदी के भाव 400 रुपए तेज होकर 90500 पर आ गए। कैडबरी सोने के भाव 450 रुपए तेज होकर प्रति 10 ग्राम 77000 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 77400 रहे।
यह भी पढ़ें

नए साल में भजनलाल सरकार देगी प्रमोशन का तोहफा, ये 5 IAS अधिकारी बनेंगे ACS

गोल्ड कैरेट भाव

गोल्ड (24 k) (99.5%) : 76850

गोल्ड (22 k) : 71157

गोल्ड (20 k) :66826

गोल्ड (18 k) : 61480

गोल्ड (14 k) : 54120

Hindi News / Kota / Mandi News: लहसुन मंदा, 250000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें मंडी भाव

ट्रेंडिंग वीडियो