scriptऑटो चालक ने दिया ईमानदारी का सबूत, इंजीनियर का बैग लौटाकर उसे बर्बाद होने से बचाया | Auto driver returned bags to electrical engineer | Patrika News
कोटा

ऑटो चालक ने दिया ईमानदारी का सबूत, इंजीनियर का बैग लौटाकर उसे बर्बाद होने से बचाया

साहब, हम गरीब जरूर है। रोजाना ऑटो चलाकर मुश्किल से 200-300 रुपए कमा लेते है। लेकिन इतने बेईमान भी नहीं….

कोटाDec 30, 2017 / 04:39 pm

abhishek jain

Bag Return
कोटा .

साहब, हम गरीब जरूर है। रोजाना ऑटो चलाकर मुश्किल से 200-300 रुपएकमा लेते है। इससे परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन इतने बेईमान भी नहीं
कि किसी की खोई हुई चीज पर अपना अधिकार जमा ले। यह कहना था उस ऑटो चालकका, जिसे अपने ऑटो में एक लावारिश बैग मिला।
यह भी पढ़ें

June 2017 Flashback : कोटा मे बजे खुशियों के ऐसे ढोल, जिनकी गूंज देशभर ने सुनी

विज्ञान नगर निवासी ऑटोचालक रामेश्वर साहू भले ही 9वीं तक पढ़ा लिखा है। लेकिन परिवार द्वारा सिखाया गया ईमानदारी का पाठ आज भी उसे याद है। जिसनेखोए हुए बैग को भले ही पुलिस की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए थाने में जमा नहीं कराया। लेकिन ईमानदारी जिंदा होने के कारण वह बैग लेकर पत्रिका कार्यालय पहुंचा। बैग को खोल कर देखा तो उसमें लैपटॉप, दवाइयां, डोक्यूमेंट्स रुपए आदि सामान रखे हुए थे। साथ में एक परिचय पत्र भी रखा हुआ था। जो जयपुर निवासी प्रवीण चौरसिया का था।
यह भी पढ़ें

March 2017 Flashback : अवैध टोल वसूली, डॉक्टर पत्नी व एक युवक की हत्या से खराब हुआ नाम



प्रवीण राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड सूरत में इंजीनियर है। जो शनिवार को ही जयपुर से कोटा आए थे। परिचय पत्र में लिखे मोबाइल नम्बर के आधार पर प्रवीण को सूचित कर बैग लौटाया।
यह भी पढ़ें

कोटावासियों हो जाओ सावधान! फर्जी बीमा कर्मचारी बन हो रही कई शहरों में लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

थैंक्स पत्रिका

प्रवीण ने बताया कि बैग में जरूरी डोक्यूमेंट्स व लैपटॉप में महत्वपूर्ण डाटा सेव थे। अगर बैग नहीं मिलता तो मेरा तो सब कुछ बर्बाद हो जाता। जल्दबाजी में ऑटो से उतर कर मैं तो निकल ही गया था। बाद में ध्यान आया, तब तक ऑटो जा चुका था। मैं तो एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में बैठा हुआ था। इसी दौरान पत्रिका से फोन आया कि आपका बैग मिल गया। उस ऑटोचालक व पत्रिका का लाख-लाख धन्यवाद जो उन्होंने मेरा खोया हुआ बैग लौटाया।

Hindi News / Kota / ऑटो चालक ने दिया ईमानदारी का सबूत, इंजीनियर का बैग लौटाकर उसे बर्बाद होने से बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो