व्यवस्थाएं मृत, मुर्दे सफर पर! जिन्हे जिन्दा लोगों की ही नहीं कद्र वह मुर्दो की कैसे करे
चालकों को ट्रेनिंगकोटा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अनीस राईन ने बताया कि ऑटो चालकों को घायल के उपचार से सम्बंधित सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ऑटो में कई जीवन रक्षक दवाएं भी होंगी। ऑटो चालक को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य भुवनेश गुप्ता ने बताया कि ऑटो चालक को किराया देने के लिए अस्पतालों से बात की जा रही है। कई अस्पताल तो राजी भी हो गए हैं। शहर में कहीं से भी घायल को लाने पर 150 रुपए दिए जाएंगे, वहीं कोटा के बाहर से लाने पर 200 रुपए। एमबीएस व जेके लोन में एक काउंटर बनाया जा रहा है जिसमें कई लोग सहयोग कर रहे हैं। ये ऑटो किराए को देने के लिए राशि देने के लिए सहमत हो गए हैं।
OMG! कोटा निगम की मशीन 20 फीट पर ही दे गई जवाब, डेढ़ घंटे तक सर्दी में छूटे पसीने, अटकी सांसे
बनाई समितिइसके लिए ‘जीवन रक्षक समिति’ बनी। इसमें सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव दिनेश विजय, जीवन दाता टीम से सूर्य प्रकाश शर्मा, वर्धमान जैन, लॉयंस क्लब टेक्नो से भुवनेश गुप्ता, ऑटो यूनियन से अनीस राईन शामिल हुए।