इस अनूठे तरीके से नहीं मनाया होगा किसी ने अपना जन्म दिन
कांग्रेस पार्षदों ने खोली पोल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका की अगुवाई में पार्षद दिलीप पाठक, मोहम्मद हुसैन, शमा मिर्जा, मोनू कुमारी मेघवाल कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर 12 बजे ट्रेचिंग ग्रउण्ड पहुंचे और कचरा लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की जांच की। तीन ट्रॉलियों में तो मलबा और निर्माण सामग्री भरी थी, दो ट्रॉलियों में पेड़-पौधों की टहनियां। टहनियों को हटाया तो नीचे पत्थर भरे थे।पहली पारी में कचरा उठाकर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचने का समय करीब दोपहर 12 बजे का होता है। सोमवार को कांग्रेस पार्षद दल वहां पहुंचा तो 3 बजे तक भी सेक्टर 11 के वार्ड 24 व 28, सेक्टर 2 के वार्ड 13 व 38 की ट्रॉली, सेक्टर 3 के वार्ड के 15, सेक्टर 10 के वार्ड 23 व 52 की ट्रॉली, सेक्टर 14 के वार्ड 31 की ट्रॉली एक पारी का कचरा लेकर भी ट्रेचिंग ग्राउंड नहीं पहुंची थी।
हाइवे पर ट्रक चालकों में था जिन RTO के लुटेरों खौफ, उन दो SI समेत सात पर चढ़ा शिकंजा
तोल में गड़बड़ी पार्षद सुवालका व पाठक ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा तोल के लिए निजी फ र्म का ठेका है। कर्मचारी कम कचरा होने पर भी पूरे तोल की पर्ची निकाल देते हैं। दो ट्रॉलियों की वजन की जांच में यह गड़बड़ी पार्षदों ने पकड़ी।
आयुक्त को बताएंगे
सुवालका ने बताया कि मंगलवार को आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल से भेंटकर कचरा परिवहन में चल रहे घोटाले अवगत कराया जाएगा। कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्षद आंदोलन करेंगे।
Merry Christmas:
क्रिसमस के जश्न में डूबा कोटा …देखिए तस्वीरेंआदेश हकीकत 1. कचरा परिवहन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे।
– एक भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जीपीएस सिस्टम नहीं लगा। 2. उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी को जांच करना था।
– एक ही चक्कर लगाते हैं, दो पारी का बिल उठाते हैं।