विनोद कुमार नागर के परिवारजन एवं माता कौशल्या बाई के विरुद्ध छीपाबड़ौद थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज है। एएसआई रमेश चंद मामले की जांच कर रहा था। आरोपी एएसआई इस मामले से मां का नाम हटाने के लिए 70 हजार की रिश्वत ले चुका था। अब इस प्रकरण की जांच सीओ छबड़ा कर रहे हैं। एएसआई रमेशचंद्र सीओ के रीडर को देने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत की और मांग कर रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक रवि कुमार मंगलवार को ही छीपाबड़ौद के दौरे पर थे। उन्होंने पुलिस थाना परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों को ईमानदारी और निष्पक्ष कार्य करने की सीख दी थी। उस समय एएसआई रमेशचंद भी मौजूद था, लेकिन उसने एसपी की सीख को नहीं माना और अगले ही दिन रिश्वत लेते धरा गया।