scriptछीपाबड़ौद एएसआई पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार | ASI arrested for taking bribe of five thousand | Patrika News
कोटा

छीपाबड़ौद एएसआई पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

छीपाबड़ौद एएसआई पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तारमारपीट मामले से नाम हटाने को पहले ले चुका था 70 हजार

कोटाFeb 05, 2020 / 07:46 pm

Deepak Sharma

छीपाबड़ौद एएसआई पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

छीपाबड़ौद एएसआई पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा . कोटा संभाग में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों दबोचा। ACB team ने मारपीट के मामले में नाम हटाने के लिए पांच हजार की रिश्वत लेते बुधवार को छीपाबड़ौद थाने के एएसआई रमेश चंद मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एएसआई इसी मामले में 70 हजार की रिश्वत पहले ही ले चुका है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि परिवादी राइ निवासी विनोद कुमार नागर ने एसीबी बारां में शिकायत दी थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने एसीबी सीआई ज्ञान चंद मीणा के नेतृत्व में जाल बिछाया और बुधवार को थाना परिसर में एएसआई रमेश चंद मीणा को पाच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ बारां ले गई।
यह था मामला
विनोद कुमार नागर के परिवारजन एवं माता कौशल्या बाई के विरुद्ध छीपाबड़ौद थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज है। एएसआई रमेश चंद मामले की जांच कर रहा था। आरोपी एएसआई इस मामले से मां का नाम हटाने के लिए 70 हजार की रिश्वत ले चुका था। अब इस प्रकरण की जांच सीओ छबड़ा कर रहे हैं। एएसआई रमेशचंद्र सीओ के रीडर को देने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत की और मांग कर रहा था।
नहीं मानी एसपी की सीख
जिला पुलिस अधीक्षक रवि कुमार मंगलवार को ही छीपाबड़ौद के दौरे पर थे। उन्होंने पुलिस थाना परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों को ईमानदारी और निष्पक्ष कार्य करने की सीख दी थी। उस समय एएसआई रमेशचंद भी मौजूद था, लेकिन उसने एसपी की सीख को नहीं माना और अगले ही दिन रिश्वत लेते धरा गया।

Hindi News / Kota / छीपाबड़ौद एएसआई पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो