Video: राजस्थान में जल्द निकलेंगी बम्पर भर्तियां: उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री
पांडाल में श्रीराम शर्मा आचार्य के साधक जमा थे। वे शांतिकुंज हरिद्वार से आए विष्णु पांडय व डा. बृजमोहन गौड़ के सान्निध्य में आहुतियां दे रहे थे। इस दौरान मंत्रों के संग संगीत की धुनें भी गूंजायमान होती रही, श्रद्धा की बयार चलती रही। साधक पीत परिधानों में सजे थे। 251 कुंडों पर तीन पारियों में आहुतियां दी। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सुबह समूह साधना, ध्यान योग प्राणायाम से हुई। बाद में देव पूजन व अन्य आयोजन तथा प्रवचन हुए। इस मौके पर परिवार की स्मारिका यजन का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर महेश विजय थे।जिंदा जल गई मासूम, चलती स्कूल वैन में लगी आग बच्चों ने कूदकर बचाई जान
यज्ञ फिल्टर प्लांट की तरह इस मौके पर महापौर ने कहा कि यज्ञ जीवन की बहती नदी के लिए फिल्टर प्लांट की तरह है, जैसे प्लांट पानी को शुद्ध कर देता है, यज्ञ पर्यावरण के साथ विचारों का शुद्धिकरण करता है।