Impact : पत्रिका की मुहिम का दिखा असर, नींद से जागा प्रशासन, मानक पूरे न करने वाले हॉस्टल होंगे सीज
गर्व से सीना चौड़ा
बेटी के अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के कारण पिता सुरेश चौधरी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी ओलम्पिक में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेगी। महाबली स्पोट्र्स अकेडमी अध्यक्ष डॉ. एल.एन. शर्मा, जिला वुशू संघ अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह हाड़ा, खेल अधिकारी अजीज पठान, जिला बॉक्सिंग संघ महासचिव देवीसिंह भाटी, राजस्थान मुक्केबाजी संघ अध्यक्ष फतेह सिंह, भारतीय मुक्केबाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निर्वाण ने फोन पर अरूंधती का हौसला बढ़ाया।
युवाओं के खून में जहर घोल रहा इंसानियत के दुशमन को मिली 15 साल की सजा, डेढ़ लाख का ठोका जुर्माना
पिता का सपना करना है पूरा बेटी अरूंधती के पिता का सपना है वह आलम्पिक में भाग लेकर देश का नाम रोशन करे। इसके लिए वह जी तोड़ मेंहनत कर रही है। वह प्रतिदिन सुबह जल्दी उठ अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए तैयारी में जुट जाती है। पिता व उनके कोच को पूरा विश्वास है वह जरूर उनका सपना पूरा करेगी।