scriptयूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में राजस्थान की बेटी बनी चैंपियन | Arundhati Chaudhary becomes champion in Youth World Boxing Championshi | Patrika News
कोटा

यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में राजस्थान की बेटी बनी चैंपियन

कोटा. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी ने भारतीय टीम में खेलते हुए विश्व चैम्पियन बनने का खिताब हासिल किया।

कोटाApr 22, 2021 / 11:48 pm

Deepak Sharma

यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में राजस्थान की बेटी बनी चैंपियन

यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अरुंधति चौधरी बनी चैंपियन

कोटा. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी ने भारतीय टीम में खेलते हुए विश्व चैम्पियन बनने का खिताब हासिल किया। जिला मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवीसिंह भाटी व कोच अशोक गौतम ने बताया कि अरुंधति ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यूथ बॉक्सिंग की विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। कोटा की इस बेटी ने इस मुकाम को हासिल कर कोटा ही नहीं, पूरे देश को गौरवांवित किया। चौधरी की इस उपलब्धि पर माता सुनीता चौधरी और पिता सुरेश चौधरी ने खुशी जाहिर की। अरुंधति को जीत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्वायत्त शासन नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, खेल मंत्री अशोक चांदना, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ समेत अन्य प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बधाई दी। अरुंधति ने कोटा को बॉक्सिंग में एक बहुत बड़ी पहचान दिलाई है।
चौधरी पूर्व में भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। पांच बार स्वर्ण पदक, एक बार कांस्य पदक, यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 2019 में कांस्य पदक, सन 2017 व 18 में बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया, जूनियर खेलो इंडिया प्रथम 2017, द्वितीय 2018 व तृतीय 2019 लगातार स्वर्ण पदक, 2017 जूनियर नेशनल स्वर्ण पदक, 2018 यूथ नेशनल रजत पदक, 2019 यूथ नेशनल स्वर्ण पदक अब तक जीत चुकी है।

Hindi News / Kota / यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में राजस्थान की बेटी बनी चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो