scriptआईआईटी-एनआईटी के समकक्ष कई अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन शुरू | Applications for many other engineering institutes equivalent to IIT-NIT started | Patrika News
कोटा

आईआईटी-एनआईटी के समकक्ष कई अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन शुरू

इस वर्ष जेईई मेन के पहले सेशन के लिए अब अधिक 13 लाख 95 हज़ार रजिस्ट्रेशन

कोटाNov 29, 2024 / 07:51 pm

shailendra tiwari

JEE Advanced 2024

JEE Advanced 2024

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब बहुत से प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जेईई मेन के पहले सेशन के लिए अब अधिक 13 लाख 95 हज़ार रजिस्ट्रेशन हुए थे।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार आईआईटी-एनआईटी के साथ कई ऐसे बड़े एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान भी हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स डिग्री हासिल कर अपना भविष्य बनाते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका जेईई मेन में एनटीए स्कोर अच्छा नहीं आता, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है।
ये विद्यार्थी समकक्ष अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एनआईटी के अलावा कुछ प्रमुख संस्थान जैसे बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलूर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद, एलपीयू आदि से भी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने-अपने स्टेट के इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं। कई कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो कुछ में जल्द शुरू होने वाली है। इनमें से ज्यादातर इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपनी प्रवेश परीक्षाएं अप्रेल एवं मई माह में रखी हैं।
क्या करें स्टूडेंट्स

स्टूडेंट्स अभी आईआईटी-एनआईटी के अतिरिक्त इन अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की जल्दी नहीं करें, क्योंकि सभी संस्थानों में आवेदन की अंतिम तिथि बहुत आगे तक है और अभी उनके पास आवेदन के लिए पर्याप्त समय है। साथ ही, वो पहले जेईई मेन की परीक्षा दें और अपने परिणाम के अनुसार ही आकलन कर दूसरे कॉलेजेस के लिए भलीभांति सोच कर आवेदन करें।

Hindi News / Kota / आईआईटी-एनआईटी के समकक्ष कई अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो