कोटा

अवैध देशी कट्टा मय कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अनन्तपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।

कोटाJan 28, 2023 / 07:45 pm

Haboo Lal Sharma

अवैध देशी कट्टा मय कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अनन्तपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झांझडिय़ा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की एक बाइक पर जिसका रंग नीला ब्लेक है जिसपर दो युवक बैठे है जो बरड़ा बस्ती में कोई वारदात करने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर मल्टीस्टोरी के पीछे बरड़ा रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक रूकवाकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने देशी कट्टा मय कारतूस जब्त कर आरोपी विज्ञाननगर थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी मुंतजीर अली उर्फ इक्का पठान (22) व कोटा ग्रामीण के कनवास हनुमान मंदिर के पास निवासी योगेश सेन (21) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंतजीर अली पर विज्ञाननगर थाने में दो आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियों से हथियार खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झांझडिय़ा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की एक बाइक पर जिसका रंग नीला ब्लेक है जिसपर दो युवक बैठे है जो बरड़ा बस्ती में कोई वारदात करने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर मल्टीस्टोरी के पीछे बरड़ा रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक रूकवाकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / अवैध देशी कट्टा मय कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.