scriptराजस्थान से ऐसे दौड़ाई बस, दिल्ली के नजदीक पकड़ा, 45 पैसेन्जर बेटिकट मिले | 45 passengers found travelling without ticket, depot manager and inspector suspended | Patrika News
कोटा

राजस्थान से ऐसे दौड़ाई बस, दिल्ली के नजदीक पकड़ा, 45 पैसेन्जर बेटिकट मिले

जयपुर डिपो की बस के औचक निरीक्षण के बाद में 45 यात्री बिना टिकट मिलने के बाद में बस सारथी को ब्लैक लिस्ट कर संबंधित डिपो के प्रबंधक यातायात व निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

कोटाDec 12, 2024 / 10:26 pm

Ranjeet singh solanki

Roadways

Roadways

बेटिकट यात्री की धरपकड़ के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में प्रदेशभर के उड़न दस्ते अपने डिपो से दूर जाकर दूसरे डिपो की बसों को चैक कर रहे हैं। कोटा डिपो के चीफ मैनेजर अजय कुमार मीणा ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय के निर्देश पर कोटा डिपो का उड़न दस्ता भी गुजरात जाने वाली बसों को चैक कर रहा है। हनुमानगढ़ के उड़नदस्ते ने सुबह 4 बजे एक बस का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उनके द्वारा सीधा फरीदाबाद जाकर बस का औचक निरीक्षण किया गया।

डिपो प्रबंधक व निरीक्षक निलंबित

रोडवेज सूत्रों के अनुसार, जयपुर डिपो की बस के औचक निरीक्षण के बाद में 45 यात्री बिना टिकट मिलने के बाद में बस सारथी को ब्लैक लिस्ट कर संबंधित डिपो के प्रबंधक यातायात व निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

Hindi News / Kota / राजस्थान से ऐसे दौड़ाई बस, दिल्ली के नजदीक पकड़ा, 45 पैसेन्जर बेटिकट मिले

ट्रेंडिंग वीडियो