कोरीया

घूस लेते महिला पटवारी का वीडियो वायरल, फोन पर की थी इतनी बड़ी रकम की डिमांड, खुलासे से मचा हड़कंप

Patwari’s video viral : एमसीबी जिले की एक महिला पटवारी काम के एवज में सौ रुपए के नोट की पांच-पांच के नोट मांगती नजर आ रही हैं।

कोरीयाSep 03, 2023 / 03:27 pm

Kanakdurga jha

दुकान से पांच-पांच सौ के नोट नहीं लाए… फोन पर पटवारी ने मांगा घुस, वीडियो हुआ वायरल

कोरिया। Patwari’s video viral : एमसीबी जिले की एक महिला पटवारी काम के एवज में सौ रुपए के नोट की पांच-पांच के नोट मांगती नजर आ रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। महिला पटवारी वायरल विडियो में बोलती नजर आ रही हैं कि फ्री फोकट में अपना काम करवा रहे हैं। वीडियो में महिला पटवारी रिश्वत मांगती दिख रही है। जमीन रजिस्ट्री के लिए चौहद्दी बनाने के नाम पर पैसा लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : मानसून का फिर से दिखेगा रौद्र रूप… इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD का ताजा अपडेट

पटवारी सह आवास का मामला है। वीडियो में महिला पटवारी रजिस्ट्री की चौहद्दी के लिए आए राकेश नाम के युवक से कह रही हैं कि तुम अपना काम तो करवा लिए हो। मेरा भी काम करो, सौ-सौ का नोट लेकर आए हैं। दुकान से पांच-पांच सौ के नोट नहीं लाए हो। वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि आपको सिर्फ दो लाइन ही लिखना है। महिला पटवारी भी बोल रही कि इसी दो लाइन का महत्व है। जिससे तुम्हारी रजिस्ट्री होगी।
यह भी पढ़ें : शराब घोटाले में 2160 करोड़ रुपए तो सिर्फ टिप है : अमित शाह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, लगाए कई बड़े आरोप

राजस्व मामले में ग्रामीणों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राजस्व में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। यह कोई नई बात नहीं है। ग्रामीण कहते हैं कि पटवारियों पर प्रशासनिक कसावट नहीं होने से बेलगाम हो गए है। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए बड़े वादे, बोले – भाजपा सरकार में आदिवासियों को मिलेगा न्याय

Hindi News / Koria / घूस लेते महिला पटवारी का वीडियो वायरल, फोन पर की थी इतनी बड़ी रकम की डिमांड, खुलासे से मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.