scriptकोतवाली पुलिस को चकमा देकर हवालात से भाग निकला चोर, एसपी ने 2 आरक्षकों को दी ये सजा | Thief escaped from the lockup by dodging the Kotwali police | Patrika News
कोरीया

कोतवाली पुलिस को चकमा देकर हवालात से भाग निकला चोर, एसपी ने 2 आरक्षकों को दी ये सजा

Thief escaped from lockup: जिस समय आरोपी हवालात से भागा, उस समय जिन आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थे वे थे नदारद, जब ड्यूटी पर मौजूद एक अन्य आरक्षक टॉयलेट गया तो मौका पाकर भाग निकला था आरोपी

कोरीयाJan 23, 2024 / 08:50 pm

rampravesh vishwakarma

manendragarh_kotwali.jpg
बैकुंठपुर. Thief escaped from lockup: सिटी कोतवाली से धारा 457, 380 के आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी ने 2 आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी कमलेश उर्फ मंगला सोनवानी को गिरफ्तार थाना मनेन्द्रगढ़ में रखा गया था। जो 20 जनवरी की अलसुबह ड्यूटी पर तैनात आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले को एसपी एमसीबी ने गंभीरता से लिया और ड्यूटी में तैनात आरक्षक डेविडसन मिंज व अरविंद मिश्रा को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना में मुलजिम सुरक्षा के लिए 19 जनवरी की रात ड्यूटी लगाई गई थी। थाने में पदस्थ आरक्षक समी खुरसेल की रात 9 बजे से 20 जनवरी सुबह 9 बजे ड्यूटी लगाई गई थी।
वहीं हिमांशु यादव की रात 12 से 3 बजे तक, डेविडसन मिंज की रात 3 से सुबह 6 बजे तक और अरविंद मिश्रा की सुबह 6 से 10 बजे तक शिफ्टवार मुलजिम सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी।
लेकिन आरक्षक डेविडसन व अरविन्द अपने समय में ड्यूटी पर नहीं आए थे। इस दौरान आरक्षक समी खुरसेल ही उसकी देख-रेख कर रहा था।

शर्मनाक: नवजात की मौत पर एएसआई ने धमकी देकर वसूल लिए 9 हजार रुपए, बोला- तुम्हारी पत्नी ने ज्यादा दूध पिला दिया


आरक्षक टॉयलेट गया तो आरोपी भाग निकला
जब आरक्षक समी खुरसेल 20 जनवरी की सुबह करीब सवा 6 बजे टॉयलेट गया तो अभियुक्त कमलेश उर्फ मंगला सोनवानी थाने के भीतर वाली सीढ़ी चढक़र छत की ओर लगे बंद दरवाजे के गैप से निकलकर भाग गया था। इस मामले में फरार आरोपी के खिलाफ धारा २२४ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Hindi News / Koria / कोतवाली पुलिस को चकमा देकर हवालात से भाग निकला चोर, एसपी ने 2 आरक्षकों को दी ये सजा

ट्रेंडिंग वीडियो