scriptबिना लाइट जलाए जेसीबी चला रहे ड्राइवर ने बुलेट सवार 2 युवकों को दी मौत, अंतडिय़ां निकल गईं बाहर | Road accident: Bullet rider 2 young man death in JCB collision | Patrika News
कोरीया

बिना लाइट जलाए जेसीबी चला रहे ड्राइवर ने बुलेट सवार 2 युवकों को दी मौत, अंतडिय़ां निकल गईं बाहर

Road accident: बुलेट पर सवार होकर 2 युवक निकले थे घूमने, लापरवाहीपूर्वक जेसीबी चला रहे ड्राइवर ने लिया चपेट में, दुर्घटना के बाद जेसीबी चालक हुआ फरार

कोरीयाJul 11, 2023 / 09:12 pm

rampravesh vishwakarma

road accident

2 man death in road accident

बैकुंठपुर. Road accident: रोड पर बिना लाइट जलाए सोमवार की रात एक ड्राइवर जेसीबी मशीन चला रहा था। इसी बीच उसने बुलेट सवार 2 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जेसीबी मशीन के सामने लगे बकेट के नूकीले हिस्से में कट जाने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के पेट की अंतडिय़ां बाहर निकल गईं। हादसे के बाद जेसीबी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

कोरिया जिले के पूर्वी नेपाल गेट चरचा कॉलरी निवासी शुभम मोदी ने सडक़ दुर्घटना में अपने भाई व उसके दोस्त की मौत की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उसनेे बताया कि उसका चेचेरा भाई प्रियांशु मोदी ने 10 जुलाई की शाम करीब 7 बजे बुलेट सीजी 16 सीजे 6094 से शिवपुर से घूमकर आने की बात कही थी।
इसके बाद वह चरचा के पोस्ट ऑफिस लाइन निकसी अपने साथी प्रिंस पाव के साथ निकला था। दोनों शिवपुर मेन रोड एनएच-43 पर हनुमान मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से जेसीबी मशीन का चालक तेज रफ्तार से बिना लाइट जलाए लापरवाही पूर्वक वहां पहुंचा और अचानक जेसीबी को मोड़ दिया।
बिना लाइट जलाए जेसीबी चला रहे ड्राइवर ने बुलेट सवार 2 युवकों को दी मौत, अंतडिय़ां निकल गईं बाहर
इससे बुलेट सवार दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। जेसीबी मशीन को उठाने वाले हिस्सा में लगे नुकीला भाग में भाई प्रियांशु और प्रिंस पाव फंसकर कट गए।

हादसा इतना बड़ा था कि उनकी अंतडिय़ां बाहर आ गईं और दोनों की मौके पर मौत हो गई। उसने बताया कि चालक हरिप्रसाद बिशुनपुर निवासी जेसीबी मशीन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। दर्दनाक हादसे के बाद चालक जेसीबी मशीन को छोडक़र फरार हो गया।

ठेकेदार व उसके गुर्गों ने आदिवासी युवक को जेसीबी मशीन में बांधकर रातभर पीटा, थूक लगाकर बरसाए चप्पल


घटना स्थल पर लगी भीड़
दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का जिला अस्पताल भिजवाया। मंगलवार को शवों को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामले में पुलिस ने आरोपी चालक धारा 304-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।

Hindi News / Koria / बिना लाइट जलाए जेसीबी चला रहे ड्राइवर ने बुलेट सवार 2 युवकों को दी मौत, अंतडिय़ां निकल गईं बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो