गौरतलब है कि सरगुजा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। पूर्व में कोरिया और अब एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के समर्थकों ने कांग्रेस सरकार तथा विधायक के पक्ष में रेलवे की दीवारों, एनएच के पुल-पुलियों सहित अन्य जगहों पर नारे लिखवाए थे।
पुल पर दिखे भाजपाई
बताया जा रहा है कि एनएच विभाग द्वारा पुल की दीवारों पर लिखे नारों को जब मिटवाया जा रहा था तो भाजपाई भी वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में वॉल पेंटिंग को मिटाया गया।
मनेंद्रगढ़ में जगह-जगह वॉल पेंटिंग (Wall painting) को लेकर भाजपाइयों ने 15 दिन पूर्व आपत्ति जताई थी। इस मामले में एसडीएम ने जब एक्शन लेना चाहा तो कांग्रेसियों ने विरोध किया। उनका कहना था कि प्रशासन का इससे क्या लेना-देना। इस बात को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता हसिया नदी पुल के पास आमने-सामने आ गए थे। करीब 3 घंटे तक दोनों ओर से प्रदर्शन किया गया था।