scriptतेंदुए की खाल बेचने जा रहे 3 तस्करों को वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल | Leopard skin: Wildlife team arrested 3 smugglers with leopard skin | Patrika News
कोरीया

तेंदुए की खाल बेचने जा रहे 3 तस्करों को वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Leopard skin smuggling: मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर परिक्षेत्र अंतर्गत चांग देवी मार्ग पर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो रायपुर व कुंवारपुर रेंज की टीम ने दबोचा, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

कोरीयाOct 11, 2023 / 07:12 pm

rampravesh vishwakarma

Leopard skin smuggling

3 smugglers arrested with Leopard skin

बैकुंठपुर. Leopard skin smuggling: वन्य प्राणियों का शिकार कर उनके दांत व खाल की तस्करी लगातार जारी है। वहीं वन विभाग द्वारा ऐसे तस्करों के खिलाफ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो रायपुर और एमसीबी जिले की कुंवारपुर रेंज के वन अमले की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर शाम तेंदुए की खाल के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तेंदुए की खाल जब्त कर तीनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर अंतर्गत वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो रायपुर और कुंवारपुर वन अमले की संयुक्त टीम मंगलवार की शाम गश्त पर निकली थी।

शाम करीब 7.30 बजे मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर के चांग देवी चौराहा के पास उन्होंने घेराबंदी कर 3 ग्रामीणों को रुकवाया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से तेंदुए की खाल मिली। तीनों तेंदुए की खाल की तस्करी करने जा रहे थे।
तेंदुए की खाल बेचने जा रहे 3 तस्करों को वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
इसके बाद संयुक्त टीम ने आरोपी ग्राम खमरौध निवासी मदन सिंह पिता दलपत्तर गोंड़, पवन यादव पिता बरछी बहादुर यादव व ग्राम भगवानपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पिता महेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली शस्त्रागार में जमा राइफल का 15 साल बाद भी नहीं चल रहा पता, गृह मंत्रालय तक हुई शिकायत


तीनों को भेजा गया जेल
आरोपियों के पास से वन्यप्राणी तेन्दुए की 1 नग खाल एवं 1 बाइक बरामद हुई है। राज्य स्तरीय उडऩदस्ता दल एवं स्थानीय फॉरेस्ट कीसंयुक्त टीम ने तेंदुए की खाल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(20) 9, 39(1) अ,ब, 43, 44, 48, 49(स) 50, 51, 52 के अपराध दर्ज किया। बुधवार को उन्हें जनकपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Koria / तेंदुए की खाल बेचने जा रहे 3 तस्करों को वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो