मामला कोरिया जिले के परिक्षेत्र सहायक वृत्त कुंवारपुर के परिसर पोड़ी कक्ष क्रमांक पी-1166 का है। रविवार को ग्राम गधौरा निवासी बुजुर्ग महिला फुलझरिया पति बब्बू गोड़ (80) पास के जंगल में दातुन व साल का पत्ता तोडऩे गई थी। महिला के शाम तक नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए।
भरतपुर-सोनहत विधायक रात को पहुंचे अस्पताल
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो घटना की जानकारी के बाद सीएचसी जनकपुर पहुंचे। इस दौरान तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत पर दुख जताया। वहीं सीएचसी में एसडीएम, बीएमओ व वन कर्मचारियों से मामले की जानकारी लेकर तत्काल मृतका के परिजनों को मुवावजा एवं सहायता राशि देने निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने रात्रि में वन अमले को मौके पर निगरानी करने, ग्राम स्तर पर रात्रि गश्त करने, ग्रामीणों को रात्रि में जंगल की ओर नहीं जाने और घर में ही रहने समझाइश दी है।
मुआवजा प्रकरण कराया जा रहा तैयार
तेंदुए के हमले (Leopard attack) में एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर फॉरेस्ट टीम पहुंची और शव को पीएम कराने अस्पताल भेजा गया है। मामले में मुआवजा प्रकरण जल्द तैयार कराया जाएगा।
लोकनाथ पटेल, डीएफओ वनमंडल मनेंद्रगढ़