कोरीया

मुफ्त चावल: ई-पॉस सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं, बीपीएल परिवारों को राशन वितरण में तकनीकी अड़ंगा

शासकीय उचित मूल्य दुकानों का मामला, कोरिया व एमसीबी जिले के हितग्राहियों को मुफ्त राशन उठाने में परेशानी।

कोरीयाNov 10, 2022 / 07:20 pm

Yogesh Chandra

मुफ्त चावल: ई-पॉस सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं, बीपीएल परिवारों को राशन वितरण में तकनीकी अड़ंगा



बैकुंठपुर/बरबसपुर। केंद्र सरकार से बीपीएल परिवारों के नाम आवंटित मुफ्त चावल वितरण में ई-पॉस से तकनीकी अड़ंगा लगने से हितग्राही परेशान हैं। अधिकांश राशन दुकान में सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं होने से हितग्राहियों को मुफ्त चावल नहीं मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार नवंबर महीने में केंद्र सरकार से बीपीएल परिवारों को अक्टूबर-नवंबर महीने का एक साथ मुफ्त वितरण करने चावल भंडारण हुआ है। अंत्योदय व प्राथमिकता राशन कार्ड के हिसाब से अलग-अलग मात्रा में चावल वितरण होना है। वहीं १० नवंबर तक अधिकांश शासकीय उचित मूल्य दुकानों में लगी ई-पॉस मशीन अपडेट नहीं होने से मुफ्त चावल वितरण नहीं हुआ है। कोरिया व मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कई राशन दुकानों से हितग्राही सिर्फ राज्य से हर महीने मिलने वाले चावल लेकर आने लगे हैं। मामले में खाद्य विभाग का कहना है कि चावल भंडारण और ई-पॉस सॉफ्टवेयर अपडेट होने में लेटलतीफी के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। सिस्टम सही होने के बाद मुफ्त चावल का वितरण जरूर होगा। उचित मूल्य दुकानों में लगी ई-पॉस मशीन, टैबलेट में राशनकार्डधारियों का विवरण पात्रता के हिसाब से प्रदर्शित होनी है। उसी के आधार पर केंद्र से आवंटित मुफ्त चावल को वितरण करना है। लेकिन सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं होने से तकनीकी दिक्कत होने लगी है।

इतना मुफ्त चावल मिलेगा(किग्रा)
कार्ड में सदस्य अंत्योदय प्राथमिकता
१ सदस्य कार्ड ४५ १५
२ सदस्य कार्ड ५५ ३०
३ सदस्य कार्ड ६५ ५०
४ सदस्य कार्ड ७५ ६०
५ सदस्य कार्ड ८५ ७५
६ सदस्य कार्ड ९५ ९०
७ सदस्य कार्ड १०५ १००
८ सदस्य कार्ड ११५ १२०
९ सदस्य कार्ड १२५ १३५
१० सदस्य कार्ड १३५ १५०

इतने कार्डधारी कोरिया-एमसीबी में
कार्ड श्रेणी कोरिया एमसीबी
अंत्योदय १७४३४ २६३५१
निराश्रित १७७ २९५
प्राथमिकता ५१८४६ ५८४६७
नि:शक्तजन १३५ ६३

रायपुर से मशीनों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड होना है
जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के कई ग्राम पंचायत की राशन दुकानों में राशन आवंटन शुरू हुआ है। वहीं कई दुकानों में अभी तक वितरण शुरू नहीं हो पाया है। जबकि नवंबर महीने में बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क वितरण करना है। अक्टूबर व नवंबर महीने का एक साथ मुफ्त चावल वितरण करना है। लेकिन हितग्राहियों को पता नहीं है कि कितना चावल मिलेगा। इसलिए हितग्राही राज्य से चावल की निर्धारित मात्रा लेकर अपने घर चले जा रहे हैं। कुछ दुकानदार सॉफ्टवेयर में गलत अपलोड होने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ दुकानदार बता रहे हैं कि इसी महीने बढ़ा हुआ चावल वितरण करना है। क्योंकि अगले महीने मुफ्त चावल नहीं मिलेगा। फिलहाल रायपुर से सभी मशीनों में एक साथ सॉफ्टवेयर अपग्रेड होना है। मनेंद्रगढ़ खाद्य निरीक्षक संतोष अहिरे का कहना है कि हितग्राहियों को बढ़ा हुआ चावल मिलना है। पता करवाता हूं कि कहां-कहां नहीं मिल रहा है।

चावल भंडारण में लेटलतीफी के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। ई-पॉस सॉफ्टवेयर अपडेट होने सिस्टम होने के बाद मुफ्त चावल वितरण जरूर होगा।
वीएन शुक्ला, खाद्य अधिकारी कोरिया

Hindi News / Koria / मुफ्त चावल: ई-पॉस सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं, बीपीएल परिवारों को राशन वितरण में तकनीकी अड़ंगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.