scriptKBC में महिला पटवारी से पूछा गया CG से जुड़ा 3.20 लाख का ये सवाल, लाइफ लाइन लेकर भी नहीं दे पाई सही जवाब | KBC: In KBC, this question was asked from Patwari related Chhattisgarh | Patrika News
कोरीया

KBC में महिला पटवारी से पूछा गया CG से जुड़ा 3.20 लाख का ये सवाल, लाइफ लाइन लेकर भी नहीं दे पाई सही जवाब

KBC: 15 दिन के भीतर कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में छत्तीसगढ़ से जुड़े 2 सवाल हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पूछे लेकिन नहीं मिला सही जवाब

कोरीयाSep 30, 2022 / 05:10 pm

rampravesh vishwakarma

KBC

Amitabh Bachchan asked question from women Patwari in KBC

बैकुंठपुर. KBC: कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन इन दिनों चल रहा है। बीग बी यानी अमिताभ बच्चन द्वारा हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से आसान से लेकर कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं। कई प्रतिभागी आसान सवालों का भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल 3 दिन पूर्व कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में मध्यप्रदेश की महिला पटवारी प्रतिभागी से पूछा गया। यह सवाल छत्तीसगढ़ से जुड़ा था। पटवारी इसका जवाब नहीं जानती थीं तो उन्होंने लाइफ लाइन में 50-50 का इस्तेमाल किया, इसके बावजूद वह जवाब नहीं दे पाई। यह सवाल 3 लाख 20 हजार रुपए का था।

कौन बनेगा करोड़पति में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अविभाजित कोरिया जिले से ३ लाख २० हजार रुपए का सवाल पूछा गया। महानायक बिग बी के सामने हॉट सीट पर मध्यप्रदेश आलोट निवासी पटवारी रानी पाटीदार बैठी थी। केबीसी में 9 प्रश्नों का वे सही जवाब दे चुकी थीं।
इस दौरान 10वां प्रश्न पूछा गया कि 2022 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती किसी राज्य में बने हुए नए जिले हैं। ऑप्शन में ए-हरियाणा, बी-छत्तीसगढ़, सी-उत्तरप्रदेश व डी-झारखंड था।

प्रतिभागी ने 50-50 का लाइफ लाइन उपयोग किया, लेकिन सही जवाब नहीं दे पाईं। इसका सही जवाब छत्तीसगढ़ का अधिकांश व्यक्ति जानता होगा। इसका सही जवाब ऑप्शन बी यानी छत्तीसगढ़ है।

KBC में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ से जुड़ा पूछा 75 लाख रुपए का ये सवाल, करना पड़ा क्विट, जानिए सही जवाब


15 दिन पहले पूछा गया था ये सवाल
15 दिन पूर्व भी कोरिया जिले को लेकर केबीसी (KBC) में सवाल पूछा गया था। सवाल ये था- ‘माना जाता है कि 1947 में कोरिया के महाराजा द्वारा भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को गोली मार दी गई थी।’
सही जवाब देने पर हॉट सीट पर बैठे उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी को 75 लाख रुपए मिलते, लेकिन जवाब देने में असमर्थ प्रतिभागी ने खेल से क्वीट कर लिया। इसका सही जवाब था- ‘एशियाई चीता।’

Hindi News / Koria / KBC में महिला पटवारी से पूछा गया CG से जुड़ा 3.20 लाख का ये सवाल, लाइफ लाइन लेकर भी नहीं दे पाई सही जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो