scriptInter state gang arrested: अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर उठाइगिर गिरफ्तार, बाइक-स्कूटी की डिक्की से लाखों रुपए कर देते थे पार | Inter state gang arrested: lifting | Patrika News
कोरीया

Inter state gang arrested: अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर उठाइगिर गिरफ्तार, बाइक-स्कूटी की डिक्की से लाखों रुपए कर देते थे पार

Inter state gang arrested: मध्यप्रदेश के निवासी हैं दोनों आरोपी, पटना और चरचा कॉलरी में बैंकों के सामने स्कूटी की डिक्की से पार किए थे रुपए, एक के खिलाफ मध्यप्रदेश में 10 तो दूसरे के खिलाफ 13 मामले हैं दर्ज

कोरीयाSep 24, 2024 / 07:23 pm

rampravesh vishwakarma

Inter state gang arrested

Police arrested lifting gang 2 member

बैकुंठपुर. Inter state gang arrested: बाइक व स्कूटी की डिक्की से लाखों रुपए की उठाइगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर चोरों को कोरिया जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। दोनों पलक झपकते ही डिक्की तोडक़र रुपए पार कर देते थे। जिले के पटना व चरचा कॉलरी स्थित बैंकों के सामने से स्कूटी में रखे 28 हजार व 26 हजार रुपए की उठाइगिरी (Inter state gang arrested) की थी। एक आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश में 10 तो दूसरे के खिलाफ 13 उठाइगिरी के मामले दर्ज हैं।
कोरिया एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि चरचा थाना क्षेत्र के ग्राम सरडी निवासी धनसाय ने 20 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से उसने 30 हजार रुपए निकाले थे। इसमेें 28 हजार रुपए स्कूटी की डिक्की में रखकर बाजार में कुछ सामान (Inter state gang arrested) लेने गए थे।
Inter state gang arrested
Police arrested lifting gang 2 member
उसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूटी की डिक्की का ताला तोडक़र पैसे चोरी कर ली। ऐसी ही घटना थाना पटना क्षेत्र में हुई थी। पीडि़ता ग्राम कटकोना निवासी मनरासो ने बताया था कि 10 सितंबर को स्टेट बैंक लोक सेवा केंद्र से 26 हजार रुपए उसने निकालकर स्कूटी की डिक्की में रख दिए थे। जब सामान लेने बाजार के एक दुकान में गईं तो अज्ञात व्यक्तियों ने डिक्की का ताला तोडक़र रुपए पार (Inter state gang arrested) कर दिए।
यह भी पढ़ें: Bees attack: बाज ने छत्ते में मारा चोंच तो मधुमक्खियों ने खेत में काम कर रहे मजदूरों पर कर दिया हमला, 1 की मौत

Inter state gang arrested: प्वाइंट चेकिंग में पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट पर दोनों ही मामले (Inter state gang arrested) में धारा 303(2), 3(5) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। फिर जगह-जगह वाहन चेक पॉइंट लगाकर थानों व साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया। इसी बीच आरोपियों की चोरी में उपयोग की गई बाइक की पहचान की गई।
मंगलवार को सुबह 8 बजे थाना चरचा के पास हाइवे पर उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ ने वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया था। जहां चोरी में प्रयुक्त वाहन में सवार 2 युवकों को रोका गया। पूछताछ करने पर कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए।
संदेह होने पर हिरासत (Lifting gang arrested) में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने चरचा और पटना थाना क्षेत्र में डिक्की तोडक़र चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। दोनों ने गिरोह के ही अन्य 2 सदस्यों के साथ मिलकर कई उठाइगिरी को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Political news: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, कहा- प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं, आए दिन हो रही हत्या-बलात्कार जैसी घटनाएं

बांट लेते थे चोरी की रकम

आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की रकम और अन्य सामग्री आपस में बांट लेते थे। आरोपियों के पास से 6 हजार 700 रुपए नकद और चोरी की रकम से खरीदी चांदी की अंगूठी, ब्रेसलेट, घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया है।
Inter state gang arrested
Police arrested lifting gang 2 member
मामले में अन्य 2 फरार आरोपियों (Inter state gang arrested) की तलाश जारी है। आरोपी सुमित सिंह कंजर पिता राधेश्याम (29), संजय कंजर सिसोदिया पिता टीकम सिसोदिया (35) दोनों निवासी ग्राम भोलगढ़ थाना एवं जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को रिमांड पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Girl raped: नौकरी लगवा दूंगा कहकर किया रेप, फिर वीडियो बनाकर 5 साल तक मिटाते रहे हवस, रिटायर्ड रेंजर व कथित मीडियाकर्मी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में एक के खिलाफ 10 तो दूसरे पर 13 अपराध दर्ज

आरोपी सुमित सिंह कंजर के विरुद्ध मध्यप्रदेश के जिला शहडोल में 2, भोपाल में 1, उमरिया में 2, जबलपुर में 3, सीधी में 1, अनूपपुर में 1 सहित कुल 10 प्रकरण (Inter state gang arrested) दर्ज है।
वहीं आरोपी संजय कंजर के विरुद्ध जिला शहडोल में 3, सिंगरौली में 1, सतना में 1, भोपाल में 2, उमरिया में 2, जबलपुर में 3, सीधी में 1 सहित कुल 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें लाखों रुपए की उठाइगिरी की गई है। साथ ही इसी माह 4 सितंबर को विश्रामपुर जिला सूरजपुर में गाड़ी की डिक्की से 60 हजार रुपए की भी उठाइगिरी इन्हीं दोनों ने की थी।

Hindi News / Koria / Inter state gang arrested: अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर उठाइगिर गिरफ्तार, बाइक-स्कूटी की डिक्की से लाखों रुपए कर देते थे पार

ट्रेंडिंग वीडियो