बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के नगर निगम चिरमिरी एरिया सहित आसपास जंगल और रेलवे लाइन के समीप 6 दिन से मादा बाघ (Tiger near city) विचरण कर रही है। ऐसे में ट्रेन से कटने का खतरा मंडरा रहा है। मामले में फॉरेस्ट ने बाघ की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने की बात कही है। वहीं मादा बाघ के गर्भवती होने की चर्चा भी क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि वह शावकों को जन्म देने सुरक्षित जगह की तलाश में है।
वनपरिक्षेत्राधिकारी चिरमिरी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़, स्टेशन प्रबंधक चिरमिरी-पाराडोल और वरिष्ठ अनुभाग अभियंता चिरमिरी को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि मादा बाघ 10 दिसंबर से आसपास जंगल में विचरण (Tiger near city) कर रही है। रेलवे लाइन के समीप स्थित ग्राम पाराडोल और नगर निगम चिरमिरी एरिया के मौहारी, पच्चास मील, लामीगोड़ा के जंगल में मूवमेंट है।
मामले में बाघ (Tiger near city) की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। पत्र मिलते ही रेलवे प्रशासन ने भी बाघ की निगरानी करने स्टाफ को रेलवे लाइन के आसपास तैनात कर दिया है। कोरिया और मनेंद्रगढ़ वन मंडल सहित रायपुर-सरगुजा की एक्सपर्ट टीम नजर रख रही है।
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को मादा बाघ (Tiger near city) को चिरमिरी के वार्ड नंबर-01 मौहारीडांड़ में बाघ का देखा गया था, जिसने एक गाय को अपना शिकार बनाया था। यह चिरमिरी वन परिक्षेत्र के मौहारीडांड़ जंगली एरिया है, जहां ग्रामीणों के घर दूर-दूर हैं और जंगल क्षेत्र होने के कारण मवेशियों को अपना शिकार बनाया है।
शहर के नजदीक बाघ की आमद से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। हालांकि, चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ का वन अमला तैनात है। साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने समझाइश दी जा रही हैं।
चिरमिरी वन अमले से परिक्षेत्राधिकारी एसडी सिंह रोजाना बाघ मूवमेंट (Tiger movement) एरिया वाले गांव पहुंच रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को समझाइश देकर बाघ की निगरानी कर रहे हैं। वन अमला मौहारीडांड़, लामीगोड़ा व साजापहाड़ में तैनात है।
शहर सहित सोशल मीडिया में चर्चा चल रही है कि बाघिन गर्भवती (Tiger near city) है। जो शावकों को जन्म देने के लिए सुरक्षित स्थान खोज रही है। हालांकि, वन अमला इस संबंध में कुछ भी नहीं कर पा रहा है। बाघ मरवाही जंगल से 5 दिसंबर शाम को मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के जंगल में दाखिल हुआ है, जो मनेंद्रगढ़ के भौंता और खडग़वां के कोड़ा के जंगल में विचरण करता रहा है।
फिर चिरमिरी वनपरिक्षेत्र के जंगल में पहुंची है। मामले में वन प्राणी संरक्षण रायपुर, अंबिकापुर सहित कोरिया-मनेंद्रगढ़ की टीम बाघ विचरण क्षेत्र पर पहुंची थी। इस दौरान ग्राम पंचायत छिपछिपी और बुंदेली के बीच से गुजरी हसदेव नदी के आसपास जायजा लिया गया था, जहां कई जगह बाघ (Tiger near city) के पगमार्क पाए गए। उसी के आधार पर बाघ व ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे।
बाघ की मूवमेंट पर है नजर
चिरमिरी वन परिक्षेत्राधिकारी एसडी सिंह का कहना है कि बाघ मूवमेंट (Tiger near city) की लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित एरिया के गांव लामीगोड़ा, मौहारीडांड़, 50 मील में पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने समझाइश दे रहे हैं।
Hindi News / Koria / Tiger near city: शहर के नजदीक मादा बाघ का डेरा, ट्रेन से कटने का मंडराया खतरा, फॉरेस्ट ने रेलवे को लिखा पत्र