बैकुंठपुर। गौरघाट वाटरफॉल (Gaurghat waterfall) में रील्स बनाने के दौरान डूबे युवक राहुल का शव हादसे के 115 घंटे बाद रविवार की दोपहर गहरे पानी से बरामद हुआ। सरगुजा, कोरिया व सूरजपुर की 26 सदस्यीय रेस्क्यू टीम द्वारा पांच दिनों की मशक्कत के बाद शव को खोजा जा सका। शव मिलते ही मौके पर उपस्थित परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे। दरअसल मृतक राहुल अपने दोस्तों के साथ 15 जनवरी को पिकनिक मनाने गौरघाट आया था। बताया जा रहा है कि उसने रील्स बनाने के लिए 70 फीट के ऊंचाई से वाटरफॉल में छलांग लगा दी थी।
एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दूबछोला निवासी राहुल सिंह 25 वर्ष अपने 5-6 दोस्तों के साथ गौरघाट वाटरफॉल (Gaurghat waterfall) में पिकनिक मनाने आया था। बताया जा रहा है कि रील्स बनाने के लिए उसने वाटरफॉल के ऊपर से पानी में छलांग लगा दी थी। इससे वह गहरे पानी में डूब गया था।
राहुल के डूब जाने के बाद दोस्तों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण निरीक्षण कर लौट गई थी। दूसरे दिन कोरिया जिले की डीडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश की, लेकिन शव नहीं मिल (Gaurghat waterfall) पाया था।
तीसरे दिन एसडीआरएफ अंबिकापुर और कोरिया इमरजेंसी एवं फायर सर्विसेस की टीम ने सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। चौथे दिन भी जलप्रपात (Gaurghat waterfall) में युवक की तलाश चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
युवक का शव तलाशने सरगुजा, कोरिया व सूरजपुर जिले के गोताखोरों की टीम रविवार को 5वें दिन भी सुबह से लग गई थी। इसी बीच दोपहर करीब 12.30 बजे उसका शव गहरे पानी (Gaurghat waterfall) से बरामद किया गया। राहुल 15 जनवरी की शाम करीब 5 बजे वाटरफॉल में डूबा था। ऐसे में उसका शव मिलने में 115 घंटे लग गए।
परिजन सदमे में
राहुल का शव मिलने के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस टीम ने शव (Gaurghat waterfall) को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Koria / Gaurghat waterfall: गौरघाट वाटरफॉल में डूबे राहुल का 115 घंटे बाद मिला शव, रील्स बनाने 70 फीट की ऊंचाई से लगाई थी छलांग