यह भी पढ़ें :
गदर 2 देखने के बाद युवक ने लगाए हिंदूस्तान जिंदबाद के नारे, नाराज दोस्त ने पीट-पीटकर ले ली जान मूर्तिकार भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को नए स्वरूप में आकर दे रहे हैं। समितियां भी श्री गणेश का स्वागत के लिए रंग बिरंगे पंडाल, लाइटों के साथ सजा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण बना रहे हैं। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि इस बार 19 सितंबर को पड़ रही है। इस दिन से गणेश उत्सव प्रारंभ होगा। इसके लिए कई माह से शहर में कोलकाता व स्थानीय मूर्तिकार छोटी-छोटी मूर्तियां के साथ ही विघ्नहर्ता की बड़ी प्रतिमाओं को आकर दे रहे हैं। अधिकांश छोटी प्रतिमाएं तैयार हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें :
Weather Alert : मानसून ने बरपाया कहर… बिजली गिरने से महिला की मौत, पसरा मातम बड़ी प्रतिमाओं को आकार देने का काम अंतिम चरण पर है। बच्चों से लेकर बड़ों तक भगवान श्री कृष्णा गणेश की बुकिंग करने के लिए मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं। प्रतिमाओं को लेकर बच्चे, युवा सहित अन्य वर्गों में उत्साह है। घरों में अभी से श्री गणेश स्थल को सजाने की तैयारी शुरू कर दी है। समितियों ने विघ्नहर्ता के पंडाल को भव्य रूप देने का कार्य अंतिम चरण पर हैं। शहर के जेकेडी रोड स्थित कई मूर्तिकार दिन-रात श्री गणेश की मूर्ति बनाने में लगे हैं। विवेकानंद कॉलेज रोड स्थित मन मूर्तिकार भी छोटी बड़ी सभी मूर्तियों को बना रहे हैं। छोटे-बड़े मिलाकर मनेंद्रगढ़ में दर्जनों गणेश समितियां उत्सव मनाती है।
यह भी पढ़ें :
CG Education : 12वीं पास विद्यार्थियों को मिल रहा स्कालरशिप, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानिए पूरी डिटेल्स जिससे दुर्गोत्सव जैसा चहल-पहल 9 दिनों तक देखने को मिलता है। मुख्य रूप से डॉक्टर करन के सामने गणेश पूजा समिति, राम मंदिर गणेश उत्सव, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, भगत सिंह तिराहा, गणेश पूजा समिति, नदी पार अहमद कॉलोनी, खेड़िया तिराहा, रेलवे ब्रिज, रेलवे परिक्षेत्र, शंकर मंदिर वार्ड क्रमांक-9 काली मंदिर रोड के अलावा दर्जनों स्थानों में गणेश पूजा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी।