प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर की कंपनी से 3.30 करोड़ उड़ाने वाले गैंग के 4 सदस्य को CG पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला
Big Fraud: छत्तीसगढ़ की कोरिया पुलिस (Koria Police) को मिली सफलता, क्लोनिंग चेक (Clonning Cheque) के जरिए कोरिया कलक्टर कार्यालय के सरकारी खाते से निकाले थे 1 करोड़ 29 लाख रुपए, चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड (Judicial remand) पर भेजा गया जेल, इस मामले में अब तक 11 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
बैकुंठपुर. Big FraudL बॉलीवुड की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म मुंबई के खाते से 3.30 करोड़ का फ्रॉड (Big Fraud) करने वाले गिरोह ने कोरिया जिला प्रशासन के खाते से 1.29 करोड़ रुपए क्लोनिंग चेक से निकाल लिया था। इस गिरोह के 4 नए सदस्यों को पुलिस ने महाराष्ट्र व गुडग़ांव से गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और 2 आरोपी की तलाश जारी है। वहीं 1 आरोपी मुंबई पुलिस के कब्जे से लाया जाना है। आरोपियों का गैंग (Fraud gang) इतना शातिर है कि कोई फर्जी चेक बनाता था तो कोई कंपनी या कार्यालय (जिस कंपनी से ठगी करना होता था) का सील व हस्ताक्षर तैयार करता था।
कोरिया एसपी पी. ठाकुर, एएसपी मधुलिका सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि ओमप्रकाश, अनिल श्रीवास्तव, सचिन प्रकाश शिरोडकर, जयप्रकाश यादव, हिमांशु तनेजा, शुभम तनेजा, सैन्की उर्फ योगेश धरानी जाकिर शफी शेख फर्जी खाता धारक दीवान सिंह पारते और मुम्बई निवासी अतीश गायकवाड़, आदित्य नन्दु गायकवाड़, तुषार प्रकाश सालवे, अजमत ताज, नगमी परवीन, मो. आरिफ व मो. नईम मिलकर फर्जी चेक बनाकर पैसा निकालने का काम करते थे।
प्रकरण में ओमप्रकाश, सचिन तथा जयप्रकाश गूगल इंटरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से देश के बड़े-बड़े फर्म, शासकीय कार्यालय का चेक निकालते थे। सचिन कम्प्यूटर में फर्जी चेक, फर्जी हस्ताक्षर एवं फर्जी सील तैयार करता था। चेक लगने वाले खातों की जानकारी ओमप्रकाश, जय प्रकाश निकालते थे।
चेक तैयार कर जाकिर सफी शेख मुम्बई के विभिन्न बैंक के ब्रांचों में रकम पता कर बैकों में चेक लगाता था। फर्जी चेक से पैसा हस्तांतरण करने के लिए हिमांशु, सैन्की, शुभम, दिवान सिंह पारते मिलकर गुडग़ांव में करीब दस-पन्द्रह अलग-अलग बैंकों में दिवान सिंह पारते के नाम से खाता खुलवाया था।
गुडग़ांव में ही अक्षर पवेलियिन सीएचएसएल नाम से एक पेंट का दुकान खोले और मुम्बई के अतीश, आदित्य तथा तुषार सालवे द्वारा अतीश के नाम से खुला हुआ खाता को फर्जी चेक के पैसा आहरण करने के लिए उपयोग में लाने लगे थे। गिरोह ने लगभग 4-5 माह पहले सोशल मीडिया से बैकुंठपुर कलेक्टर कार्यालय का चेक निकाल लिया और उस चेक को कूटरचित चेक तैयार कर जाकिर शफी शेख क्लियर करने लगाने लगा।
इसका पैसा दिवान पारते के खाते तथा अक्षर पवेलियन दुकान फर्म के खाते एवं अंतिश मुम्बई वाले के खाते में हस्तांतरण कराते थे। फिर दूसरे खाते में हस्तांरित कर एटीएम तथा सामान खरीददारी के माध्यम से दिल्ली, गुडग़ांव तथा पटना से अजमत ताज, मो आरिफ , मो नईम तथा उसकी पत्नी नगमी परवीन निकालने लगे थे।
पैसा निकालकर आपस में हिस्सा बांट लेते थे। चार नए आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरण्डम के आधार पर खाता, एटीएम, मोबाइल एवं राशि से खरीदी कार हॉण्डा सिटी एवं आई-20 कार एवं नकदी रकम 2 लाख 60 हजार रुपए सहित कुल जुमला लगभग 10 लाख रुपए जब्त किया गया हैं। प्रकरण का एक आरोपी सचिन प्रकाश शिरोडकर को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह है पूरा मामला प्रार्थी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने 13 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि 22 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य कलेक्टर कार्यालय नाजारत शाखा के लगभग 21 चेक को क्लोनिंग कर अलग-अलग राशि का चेक मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैंकिंग से क्लीयरिंग कराई गई है।
आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर-2 जिला थाणे महाराष्ट्र, अक्षर पवेलियन कंपनी तथा दीवान सिंह पारते निवासी गुडग़ांव के खातों में 1 करोड 29 लाख कूटरचना कर आहरण कर लिया गया है। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विशेष टीम गठित कर तत्काल दिल्ली, मुम्बई तथा पटना बिहार के लिए रवाना किया गया था।
IMAGE CREDIT: Fraud gang 4 member arrestedइतने बड़े-बड़े कर चुके हैं फ्रॉड -वर्ष 2011 में मुम्बई स्थित बालाजी टेलीफिल्म कंपनी के चेक से लगभग 3 करोड़ 30 लाख रुपए आहरण। -वर्ष 2020 में राजस्थान में 20 लाख रुपए, लखनऊ उत्तरप्रदेश में वर्ष 2021 में लगभग 62 लाख रुपए आहरण। – गुजरात में 9 लाख रुपए का फर्जी चेक तैयार कर खातों से पैसा आहरण।
ये हैं 4 नए आरोपी -ओमप्रकाश अनिल कुमार श्रीवास्तव पिता अनिल कुमार श्रीवास्तव (40) फ्लैट-102 रश्मि दुविता पार्क नाला सोपारा न्यु लिंक रोड वसई ईस्ट थाना नालासोपारा जिला पालघर महाराष्ट्र। – जाकिर सफी शेख पिता सफी शेख (40) फ्लैट 10-11 बिल्ंिडग नम्बर 202/228 दिल्ली दरबार के सामने पीबी मार्ग मुम्बई-4 थाना ग्रेन्टरोड जिला मुम्बई महाराष्ट्र। -शुभम तनेजा पिता सुरेन्द्र तनेजा (28) मकान-316 डोगरा मोहल्ला थाना मुल्तानी पुलिस थाना जिला हिसार हरियाणा। -सैन्की उर्फ योगेश धरानी पिता रोशन लाल धरानी (३३) 657/27 गली-008 मदनपुरी थाना न्यु कालोनी पुलिस थाना जिला गुडग़ाव हरियाणा।
7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार एसपी ठाकुर ने बताया कि प्रकरण में सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें फर्जी खाता धारक आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़, आदित्य नन्दू गायकवाड़, दीवान सिंह पारते, मो आरिफ, मो नईम, अजमत ताज, उसकी पत्नी नगमी परवीन शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पहले ही भेज चुके हैं।
कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा अनिल कुमार साहू, थाना प्रभारी बैकुठपुर अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह, थाना प्रभारी पटना सौरभ द्विवेदी, साइबर सेल की संयुक्त टीम शामिल है।
Hindi News / Koria / प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर की कंपनी से 3.30 करोड़ उड़ाने वाले गैंग के 4 सदस्य को CG पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला