scriptकोयला लोड मालगाड़ी के पांच वैगन में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू | Fire in train: Fire in Five wagons of coal-loaded freight train | Patrika News
कोरीया

कोयला लोड मालगाड़ी के पांच वैगन में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Fire in train: कोयला लोड (Coal load) कर मालगाड़ी गंतव्य को रवाना हुई तो लग चुकी थी आग, दर्रीटोला रेलवे स्टेशन (Railway station) पर रात में निकलने लगा धुआं तब दमकल टीम पहुंची

कोरीयाDec 20, 2020 / 11:43 pm

rampravesh vishwakarma

कोयला लोड मालगाड़ी के पांच वैगन में आग लगी, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Firebrigade team in Darritola railway station

बैकुंठपुर. विश्रामपुर से कोयला लोड (Coal loaded) मालगाड़ी (Freight train) के 5 वैगन में लगी आग को दर्रीटोला रेलवे स्टेशन में काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया।

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर से शनिवार को एक मालगाड़ी कोयला लोडकर गंतव्य की ओर रवाना हुई थी। इसी बीच सूरजपुर क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से पांच वैगन (Fire in freight train) में आग लग गई थी। इसके सूरजपुर क्षेत्र में रेस्क्यू करने की बात कही जा रही है। वहीं कोरिया के दर्रीटोला (Darritola) में पहुंचने के बाद रात करीब 2.30 बजे अचानक धुआं निकलने लगा।
मामले में इमरजेंसी व फायर सर्विसेस की टीम को सूचना मिली और रविवार सुबह 10.30 बजे टीम पहुंची। इस दौरान करीब दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। इमरजेंसी सर्विसेस की टीम में जिला सेनानी एसएन बोरवणकर, उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह सहित फायर टीम मौजूद थी।

इधर चरचा कॉलरी कंवेयर बेल्ट में लगी आग, आठ टैंकर पानी से बुझी
एसइसीएल चरचा कॉलरी के कंवेयर बेल्ट में बंद्री मंदिर के पास रविवार सुबह अचानक आग (Fire) लग गई। जिससे बेल्ट के करीब 300 मीटर तक धुआ निकल रहा था और आग धीरे-धीरे फैलने लगी थी। जिससे एसइसीएल प्रबंधन ने कंवेयर बेल्ट से कोयला आपूर्ति बंद करा दी थी।
कोयला लोड मालगाड़ी के पांच वैगन में आग लगी, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
मामले की सूचना मिलने के बाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस की टीम पहुंची। इस दौरान दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक आठ टैंकर पानी और एक टैंकर फोम का छिड़काव करने के बाद आग बुझी। आगजनी की घटना के कारण दिनभर कोयला आपूर्ति बाधित रहा।

Hindi News / Koria / कोयला लोड मालगाड़ी के पांच वैगन में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो