सूरजपुर जिले के विश्रामपुर से शनिवार को एक मालगाड़ी कोयला लोडकर गंतव्य की ओर रवाना हुई थी। इसी बीच सूरजपुर क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से पांच वैगन (Fire in freight train) में आग लग गई थी। इसके सूरजपुर क्षेत्र में रेस्क्यू करने की बात कही जा रही है। वहीं कोरिया के दर्रीटोला (Darritola) में पहुंचने के बाद रात करीब 2.30 बजे अचानक धुआं निकलने लगा।
इधर चरचा कॉलरी कंवेयर बेल्ट में लगी आग, आठ टैंकर पानी से बुझी
एसइसीएल चरचा कॉलरी के कंवेयर बेल्ट में बंद्री मंदिर के पास रविवार सुबह अचानक आग (Fire) लग गई। जिससे बेल्ट के करीब 300 मीटर तक धुआ निकल रहा था और आग धीरे-धीरे फैलने लगी थी। जिससे एसइसीएल प्रबंधन ने कंवेयर बेल्ट से कोयला आपूर्ति बंद करा दी थी।