scriptCG Election 2023: राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन | EVM randomization took place in presence of political parties Koria | Patrika News
कोरीया

CG Election 2023: राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

Koria News:विधानसभा चुनाव-2023 के लिए बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के लिए प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया।

कोरीयाOct 21, 2023 / 12:46 pm

Khyati Parihar

EVM randomization took place in presence of political parties Koria

राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

बैकुंठपुर। Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव-2023 के लिए बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के लिए प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू ने बताया कि रेंडमाइजेशन के तहत ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के नम्बर अनुसार राजनैतिक दलों की उपस्थिति में रखा जाएगा। रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर पर उपलब्ध चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर पर की गई है। उन्होंने ईवीएम मशीन को जांचने के लिए करीब सुबह 10 बजे व शाम 5 बजे तक करते समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को उपस्थित होने की बात कही है। बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के 228 मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन लगेगी। निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप बनाया है। इसके तहत किसी प्रत्याशी व राजनीतिक दल को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित कोई शिकायत है, तो सी-विजिल एप पर दर्ज कराई जा सकती है। इस एप पर शिकायत आने के बाद 100 मिनट के अंदर अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG News: एमसीएच में 15 दिनों से नहीं चल रहा सर्वर, मरीज परेशान

ये हैं रैली-आमसभा अनुमति की शर्तें

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने वाहन, रैली, सभा की अनुमति के सम्बंध में जानकारी चाही। मामले में संयुक्त कलेक्टर नीलम टोप्पो बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुमति दी जाएगी। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने पर स्थान, तिथि व समय की जानकारी स्पष्ट उल्लेख करना जरूरी है। इस दौरान कलेक्टर विनय लंगेह, एसडीएम अंकिता सोम सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Koria / CG Election 2023: राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

ट्रेंडिंग वीडियो