CG Train Cancelled: खासकर चिरमिरी और सरगुजा से चलने वाली अप-डाउन 10 ट्रेनें रद्द होंगी।जानकारी के अनुसार अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। खासकर
बिलासपुर-कटनी रेल लाइन एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल लाइन है। जो इस क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है।
CG Train Cancelled: 3 से 11 अक्टूबर तक चलेगा यार्ड रिमोडलिंग का कार्य
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और बेहतर करने सहित नई गाड़ियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइन का निर्माण किया जा रहा है। आधारभूत संरचना में विकास होने से सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों के समय में भी वृद्धि होगी। फिलहाल रेलवे प्रबंधन बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य करवा रहा है। बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 3 से 11 अक्टूबर तक यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र में
डोंगरगढ़ बलेश्वरी मंदिर, रतनपुर महामाया मंदिर, चंद्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर सहित अन्य दैवीय धाम में माता का दर्शन करने कोरिया सरगुजा अंचल से जाते हैं। ऐसे समय में यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द करने से श्रद्धालुओं को परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि नवरात्र में अधिकांश श्रद्धालुगण अपने परिवार को लेकर माता का दर्शन करने जाते हैं।
नवरात्र में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं मैहर
शारदीय नवरात्र में 3 से 11 अक्टूबर माता रानी की आराधना होगी। वहीं 12 को विजयादशमी मनाया जाएगा। सरगुजा, चिरमिरी अंचल से नवरात्र में मैहर स्थित मां शारदा का दर्शन करने बड़ी संया में श्रद्धालु जाते हैं। नवरात्र में अलग-अलग तिथि में चिरमिरी से चलने वाले अप-डाउन आठ ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 2 से 11 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 3 से 12 अक्टूबर तक अबिकापुर से चलने वाली 11266 अबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4, 7, 9 एवं 11 अक्टूबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 3 से 11 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 से 11 अक्टूबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर को अनूपपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 2 से 11 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 3 से 12 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।