जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर जिला सूरजपुर से 5 मार्च 2024 को ग्राम रनई बारात आई थी। जिसमें बाराती बनकर दिलकेश्वर साहू आया हुआ था। लेकिन युवक संदिग्ध हालत में सड़क किनारे बेहोश और जख्मी हालत में मिला था। मामले में युवक को आनन-फानन में अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कोमा में चले जाने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया। इस दौरान 11 मार्च को कोरिया एसपी को शिकायत सौंपी गई थी।
Chhattisgarh News: वहीं इलाज के दौरान 12 मई को रायपुर में युवक की मौत हो गई। मामले में आक्रोशित परिजन शव को रायपुर लेकर पहले सूरजपुर गांव पहुंचे, फिर शव को लेकर पटना थाना पहुंचे और सामने
शव रखकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने युवक की मौत के मामले में अपराध पंजीबद्ध करने और जांच कर कार्रवाई की मांग रखी। मामले में एसडीओपी सहित बड़े अधिकारी पटना पहुंचे। जहां आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर शव को लेकर अंतिम संस्कार करने सूरजपुर चले गए।
11 मार्च को एसपी कार्यालय को शिकायत मिली थी। युवक दिलकेश्वर साहू 5 मार्च को रिश्तेदार के बारात में रनई आए थे। उसी रात करीब 11 बजे घायल अवस्था में रोड किनारे मिला था। जिसकी परिजनों के मुताबिक रायपुर में मौत हो गई है। पहले मिली शिकायत के आधार पर बयान लिया गया। मामले में पीएम रिपोर्ट के लिए विशेष वाहक को रायपुर भेजा गया है। उसी के आधार पर कार्रवाई होगी। साथ ही परिवार को बताया गया है कि आज रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं।