जमीन का चौहद्दी तैयार करने के एवज में 10 हजार रिश्वत मांगने वाली पटवारी पोड़ी के हल्का नम्बर-12 में कायर्रत है। एसडीएम बैकुंठपुर ने ऑडियो के संबंध में पटवारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। आरोपी पटवारी ने अपना जवाब प्रस्तुत किया, लेकिन संतोषजनक (cg crime news) नहीं पाया गया। मामले में तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर महिला पटवारी द्रोपदी को निलंबित कर तहसील कार्यालय पोड़ीबचरा में अटैच किया गया है।
बता दें कि ग्राम अमका निवासी विकास साहू की जमीन का चौहद्दी बनाकर हस्ताक्षर करने के लिए महिला पटवारी ने 10000 रिश्वत मांगी थी। मामले में (Chhattisgarh Hindi News) शिकायतकर्ता व हल्का पटवारी की आपस में बातचीत को रिकॉर्ड कर कलेक्टर को शिकायत सौंपी गई थी।
Bribery woman Patwari suspended: वायरल ऑडियो में महिला पटवारी ने यह भी कहा गया था कि मैं एक महिला हूं और कार्यालय में आकर शासकीय कार्य में बाधा डालने के जुर्म में जेल भिजवा दूंगी। ऑडियो में एक तरफ शिकायतकर्ता की आवाज और दूसरी तरफ महिला पटवारी की आवाज सुनाई दे रही थी। पटवारी ऑडियो में कह रही हैं कि वकील को पैसा दे देते हो, जबकि सारा काम हम करते हैं। वकील क्या करता है। पैसा तो हमें चाहिए। जब पैसा लेकर आना तब दस्तावेज दूंगी। काम तो मैं पहले ही तुम्हरा कर दी थी, लेकिन पैसा लेकर नहीं आए, इसलिए हस्ताक्षर नहीं करूंगी।
विधायक की पटवारी को फटकार, किसानों का पैसा लौटाओ वरना सस्पेंड करा दूंगा Patwari of MLA reprimanded : वहीं दूसरे मामले में एमसीबी जिले के खड़गवां तहसील के पटवारी हल्का नंबर 4-5 में हर काम के एवज में रिश्वत लेने वाले पटवारी सुदामा साहू को पैसा लौटाने अल्टीमेटम दिया गया है। ब्लॉक मुख्यालय खड़गवां स्थित सामुदायिक भवन में तीन दिन पहले वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में 10-10 रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर हल्का नंबर 4-5 के पटवारी सुदामा साहू को जमकर फटकार लगाई गई थी। विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भरी सभा में मंच पर पटवारी को बुलाया और लताड़ते हुए कहा कि शर्म आती है या नहीं तुमको, पटवारी हो पटवारी जैसे रहो, गलती किए हो छोडूंगा नहीं… सबका पैसा वापस करना वरना सस्पेंड करवा दूंगा।