कोरिया एवं एमसीबी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है। अधिसूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर होगा। उसके साथ ही नामंकान दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर, नाम वापसी की तिथि 2 नवम्बर, मतदान की तिथि 17 नवम्बर और मतगणना की तिथि 3 दिसम्बर निर्धारित है। चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश से अवैध शराब की तस्करी को रोकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एमपी-सीजी अंतरराज्यीय बॉर्डर घुटरीटोला सहित अन्य बैरियर से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ी की सघन जांच होगी।
इतने मतदाता हैं जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव-2023 में मनेंद्रगढ़ में कुल 134541 हैं। जिसमें 67952 पुरुष, 66587 महिला और 2 मतदाता थर्ड जेंडर के शामिल हैं। भरतपुर-सोनहत में कुल 176421 मतदाता, जिसमें 87174 पुरुष, 89241 महिला और 6 मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता हैं। वहीं बैकुंठपुर में 167495 हैं, जिसमें पुरुष 83777, महिला 83713 और थर्ड जेंडर 4 मतदाता शामिल हैं। कोरिया व एमसीबी के भरतपुर सोनहत विस क्षेत्र में सबसे अधिक 176421 मतदाता और मनेंद्रगढ़ विस क्षेत्र में सबसे कम 134541 मतदाता हैं। जो अपने-अपने विधानसभा में मताधिकार का प्रयोग कर स्थानीय विधायक का चुनाव करेंगे।
कुल नौ अंतरराज्यीय बैरियर में टीम तैनात कोरिया और एमसीबी में मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में कुल 9 अंतरराज्यीय बैरियर बनाए गए हैं। जिसमें ठिसकोली, नेऊर, घोरधरा, जैती, घुघरी, फुलझर, तिलोखन, भौंता में बैरियर लगा स्टाफ की डॺूटी लगाई गई है। बैरियर में तीन शिफ्ट में तीन-तीन स्टाफ तैनात किए गए हैं। वहीं कोरिया, कोरबा जिले से लगे सीमावर्ती इलाके में अंतरजिला बैरियर बनाए गए हैं। जिसमें घोड़धरा, कोड़ा, साल्ही, धनपुर, सकड़ा व दूबछोला शामिल हैं।