वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मनेंद्रगढ़ और केल्हारी की संयुक्त टीम ने वन तस्करों को पकडऩे जंगल में विशेष अभियान चला रखा है। इस दौरान लगभग 25 लाख रुपए कीमत के हांथी के 2 दांत, पेंगोलिन शल्क (सुखी खोपड़ी), टाटा सूमो वाहन सहित 4 आरोपियों को पकड़ा गया है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
-राजकुमार पिता शिवप्रसाद यादव (35), भेलवाडांडपारा सोनहत कोरिया।
-दुबराज पिता बाल सिंह गौड़(35), भेलवाडांडपारा सोनहत कोरिया।
-बृजनंदन जायसवाल पिता भगवान जायसवाल(45), मोहलीए चांदनी बिहारपुर सूरजपुर।
-राधेलाल पिता बुद्धराम अगरिया(40), मोहरसोप चांदनी बिहारपुर सूरजपुर।
हाथी दांत 1.400 किग्रा और पेंगोलिन शल्क 1.040 किग्रा बरामद
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम 17 सितंबर की रात कठौतिया-घुटरा रोड रेलवे फाटक के नजदीक पहुंची। इस दौरान घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार व दुबराज को बाइक सहित पकड़ा। तलाशी लेने पर 2 हाथी दांत बरामद हुआ, जिसका वजन 1.400 किलोग्राम है।