घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कोरबी-चौकी क्षेत्र अंतर्गत खड़पड़ी पारा की है। गांव में रहने वाले रातराम ने बुधवार को परिवार से झगड़ा और मारपीट किया। इससे नाराज होकर परिवार के लोगाें ने रातराम को घर से बाहर निकाल दिया। वह इतना नाराज हो गया कि घर से थोड़ी दूरी पर स्थित 133 केवी की टावर लाइन (लगभग 60 फीट) पर चढ़ गया। युवक टावर के सबसे ऊंची पाइंट पर पहुंच गया। यह देखकर आसपास के लोगाें ने रातराम के परिवार को जानकारी दी। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। घटना की सूचना कोरबी चौकी पुलिस को दी गई। डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। चौक प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टावर पर चढ़े युवक से बातचीत की।
करीब एक से डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद युवक को नीचे उतारा गया। घटना के समय रातराम शराब के नशे में था। उसकी जान बचने से परिवार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।