scriptशराब के नशे में बौखलाया युवक, 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर की ऐसी हरकत…पुलिस के भी उड़े होश | Young man climbed 60 feet high tower under influence of alcohol Korba | Patrika News
कोरबा

शराब के नशे में बौखलाया युवक, 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर की ऐसी हरकत…पुलिस के भी उड़े होश

CG Crime News: शराब का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नशे में मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाएं आम बात है, लेकिन एक युवक पर नशा इस कदर चढ़ा की हाईटेंशन टावर लाइन पर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया।

कोरबाFeb 08, 2024 / 02:31 pm

Khyati Parihar

korba_crime_news.jpg
Korba Crime News: शराब का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नशे में मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाएं आम बात है, लेकिन एक युवक पर नशा इस कदर चढ़ा की हाईटेंशन टावर लाइन पर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया।
यह भी पढ़ें

बड़ी राहत! सम्मान निधि से वंचित 42 हजार किसानों का होगा सर्वे, इस तरह से उठा सकेंगे योजना का लाभ

घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कोरबी-चौकी क्षेत्र अंतर्गत खड़पड़ी पारा की है। गांव में रहने वाले रातराम ने बुधवार को परिवार से झगड़ा और मारपीट किया। इससे नाराज होकर परिवार के लोगाें ने रातराम को घर से बाहर निकाल दिया। वह इतना नाराज हो गया कि घर से थोड़ी दूरी पर स्थित 133 केवी की टावर लाइन (लगभग 60 फीट) पर चढ़ गया। युवक टावर के सबसे ऊंची पाइंट पर पहुंच गया। यह देखकर आसपास के लोगाें ने रातराम के परिवार को जानकारी दी। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। घटना की सूचना कोरबी चौकी पुलिस को दी गई। डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। चौक प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टावर पर चढ़े युवक से बातचीत की।
करीब एक से डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद युवक को नीचे उतारा गया। घटना के समय रातराम शराब के नशे में था। उसकी जान बचने से परिवार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Hindi News / Korba / शराब के नशे में बौखलाया युवक, 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर की ऐसी हरकत…पुलिस के भी उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो