scriptशातिर चोर ने शिक्षक को बनाया शिकार, ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाला पैसा, गिरफ्तार | withdrew money from the account by changing the ATM card | Patrika News
कोरबा

शातिर चोर ने शिक्षक को बनाया शिकार, ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाला पैसा, गिरफ्तार

Crime News : पुलिस की पकड़ में आए हरियाणा के एटीएम ठग गिरोह ने कोरबा के पुराना बस स्टैंड में एक शिक्षक को भी निशाना बनाया था।

कोरबाSep 15, 2023 / 05:14 pm

Kanakdurga jha

शातिर चोर ने शिक्षक को बनाया शिकार, ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाला पैसा, गिरफ्तार

शातिर चोर ने शिक्षक को बनाया शिकार, ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाला पैसा, गिरफ्तार

कोरबा। Crime News : पुलिस की पकड़ में आए हरियाणा के एटीएम ठग गिरोह ने कोरबा के पुराना बस स्टैंड में एक शिक्षक को भी निशाना बनाया था। कार्ड बदलकर शिक्षक को दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया था और उसके खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिया था। इसका खुलासा तब हुआ जब शिक्षक ललित कुमार कैवर्त पुलिस के पास पहुंचा।
यह भी पढ़ें : Road Accident : हाइवे बनी मौत की सड़क… दो बाइक आपस में टकराई, 2 की दर्दनाक मौत, इतनों की हालत गंभीर

उसने बताया कि सोमवार को वह पुराना बस स्टैंड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से रुपए निकाल रहा था। इस बीच मशीन हैंग हो गया। मदद के बहाने एक युवक आया और उसने मशीन पर कुछ बटन को दबाया। लेकिन रुपए नहीं निकले। तब वह एटीएम कार्ड शिक्षक को लौटा दिया। शिक्षक इसे लेकर थोड़ी दूर पहुंचा कि खाते से 20 हजार रुपए आहरण होने की सूचना मोबाइल पर आई।
यह भी पढ़ें : BJP समर्थक जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ उठाई आवाज, इन बातों पर जताया विरोध, देखें VIDEO

शिक्षक को ठगी का पता चला। वह कोतवाली थाना पहुंचा। लेकिन पुलिस ने शिक्षक ललित कंवर की शिकायत सुनने से इनकार कर दिया। शिक्षक निराश होकर घर लौट गया। अगले दिन ठगों के पकडे़ जाने की जानकारी मिली तो वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तिलकेजा निवासी शिक्षक ललित कटईनार बांकीमाेंगरा के स्कूल में पदस्थ है।

Hindi News / Korba / शातिर चोर ने शिक्षक को बनाया शिकार, ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाला पैसा, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो