यह भी पढ़ें :
Road Accident : हाइवे बनी मौत की सड़क… दो बाइक आपस में टकराई, 2 की दर्दनाक मौत, इतनों की हालत गंभीर उसने बताया कि सोमवार को वह पुराना बस स्टैंड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से रुपए निकाल रहा था। इस बीच मशीन हैंग हो गया। मदद के बहाने एक युवक आया और उसने मशीन पर कुछ बटन को दबाया। लेकिन रुपए नहीं निकले। तब वह एटीएम कार्ड शिक्षक को लौटा दिया। शिक्षक इसे लेकर थोड़ी दूर पहुंचा कि खाते से 20 हजार रुपए आहरण होने की सूचना मोबाइल पर आई।
यह भी पढ़ें :
BJP समर्थक जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ उठाई आवाज, इन बातों पर जताया विरोध, देखें VIDEO शिक्षक को ठगी का पता चला। वह कोतवाली थाना पहुंचा। लेकिन पुलिस ने शिक्षक ललित कंवर की शिकायत सुनने से इनकार कर दिया। शिक्षक निराश होकर घर लौट गया। अगले दिन ठगों के पकडे़ जाने की जानकारी मिली तो वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तिलकेजा निवासी शिक्षक ललित कटईनार बांकीमाेंगरा के स्कूल में पदस्थ है।