1759 खातेदार की जमीन गई- लैंको ने तीन और चार नंबर यूनिट बिस्तार के लिए ग्राम खोड्डल, पताढ़ी, पहंदा, सरगबुंदिया, संडैल व ढनढनी के लगभग 1759 खातेदारों की भूमि अधिग्रहित की गई है।
ये हुआ असर- आंदोलन से संयंत्र के भीतर मजदूर नहीं जा सके। सोमवार को वार्षिक रख रखाव के लिए संयंत्र की मरम्मत शुरू होने वाली थी। इसके लिए बाहर से बड़ी संख्या में मजदूर बुलाए गए थे। लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। सड़क मार्ग से संयंत्र तक होने वाली कोयला आपूर्ति पर भी असर पड़ा। चांपा- कोरबा मार्ग पर संयंत्र के समीप करीब एक किलोमीटर तक सड़क किनारे गाडिय़ा खड़ी हो गई थी।