scriptदीपका में विदेश से लौटा छात्र, बेंगलुरू और केरल से भी आए लोग, कोरोना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत | Students returned from abroad in Deepka, panic among people | Patrika News
कोरबा

दीपका में विदेश से लौटा छात्र, बेंगलुरू और केरल से भी आए लोग, कोरोना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत

Coronavirus: छात्र को अभी तक नहीं किया गया क्वारेंटाइ, प्रबंधन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं

कोरबाMar 24, 2020 / 08:32 pm

Vasudev Yadav

दीपका में विदेश से लौटा छात्र, बेंगलुरू और केरल से भी आए लोग, कोरोना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत

दीपका में विदेश से लौटा छात्र, बेंगलुरू और केरल से भी आए लोग, कोरोना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत

कोरबा. एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी गेवरा-दीपका में कोरोना प्रभावित राज्यों से लोगों के आने से स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्हें आशंका है कि प्रवासी लोग में कोरोना का वायरस हो सकता है। हाल ही में एक अफसर का पुत्र भी विदेश से दीपका पहुंचा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस देश से युवक लौटा है, वह कोरोना प्रभावित है। छात्र को अभी तक क्वारेंटाइन नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना के खतरों को देखते हुए देशभर में रेड अलर्ट है। सरकारी व अद्र्ध सरकारी व निजी संस्थाएं सुरक्षा बरत रही हैं। सड़कों पर वीरानी है, लेकिन एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं।
यह भी पढ़ें
शहर लॉकडाउन, बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई, किसी को मुर्गा बनाया तो किसी को ऐसे किया शर्मिंदा

बताया जाता है कि बेंगलुरू व कर्नाटका के अन्य हिस्सों के अलावा, केरल से भी लोग गेवरा पहुंचे हैं। ये लोग परिवार के सम्पर्क में है। इनके रिश्तेदार गेवरा दीपका में एसईसीएल में काम करते हैं। इसे लेकर अन्य कर्मचारी चिंतित हैं। बाहर आने वाले की मेडिकल जांच भी नहीं हुई है।
दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मॉस्क व हैंड सैनिटाइजर नहीं दिया जा रहा है। इससे चिंतित कुछ लोगों ने काम पर आना बंद कर दिया है, लेकिन कुछ कर्मचारी काम पर आ रहे हैं। मंगलवार को कुछ कर्मचारियों ने प्रबंधन से मिलकर कार्यालय में अल्टरनेट ड्यूटी लगाने की मांग की।
उनका कहना था कि जरुरत पडऩे पर ही कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जाए या अल्टरनेट ड्यूटी लगाई जाए। लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की बात सुनने के लिए स्थानीय प्रबंधन तैयार नहीं हुआ। एरिया ऑफिस के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। शक्ति नगर की ओर के पिछले गेट से कर्मचारियों को आने जाने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Korba / दीपका में विदेश से लौटा छात्र, बेंगलुरू और केरल से भी आए लोग, कोरोना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो