scriptCG Weather Update: मौसम में उतार चढ़ाव जारी! दो दिनों के भीतर न्यनूतम तापमान में तीन डिग्री इजाफा | CG Weather Update: Weather fluctuations continue! Minimum temperature | Patrika News
कोरबा

CG Weather Update: मौसम में उतार चढ़ाव जारी! दो दिनों के भीतर न्यनूतम तापमान में तीन डिग्री इजाफा

CG Weather Update: कोरबा जिले में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। दो दिनों के भीतर न्यनूतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया है।

कोरबाJan 08, 2025 / 12:37 pm

Shradha Jaiswal

weather

weather

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। दो दिनों के भीतर न्यनूतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया है। आसमान में बदली की वजह से दिन के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। वहीं रात के तापमान में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: नए साल में सताएगी सर्दी, 1 जनवरी से शीतलहर चलने की संभावना

CG Weather Update: कड़ाके की ठंड

मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच रात के ठंड से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन दिन में ठंड बढ़ रही है। हालांकि कुछ समय के लिए सूर्य के दर्शन हुए। इसके बाद बदली छा गई। इसकी वजह से मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री और न्यनूतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया है। दो दिन पहले रविवार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
दिन में बदली की वजह से ठंड अधिक रही। इधर उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार की शाम से ठंडी हवाएं धीरे-धीरे चल रही थी। इससे लोगों को काफी ठंड लग रही थी। देर रात तक ठंड बढ़ गया था। इससे लोगों को परेशानी हुई।

Hindi News / Korba / CG Weather Update: मौसम में उतार चढ़ाव जारी! दो दिनों के भीतर न्यनूतम तापमान में तीन डिग्री इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो